Infinix Smartphone Launch: Infinix GT 30 5G+ आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर और 5500mAh की बैटरी से लैस है. यह बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें साइबर मेचा डिजाइन 2.0 दिया गया है, जिसके बैक पैनल पर एलईडी लाइटिंग है. इसमें कस्टमाइजेबल फंक्शन दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है.
Infinix GT 30 5G+ की भारत में कीमत: इस फोन की कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है. वहीं, वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. यह फोन 14 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यह ब्लेड व्हाइट, साइबर ग्रीन और पल्स ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा.
इसमें 6.78 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2160 हर्ट्ज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित XOS 15 के साथ आता है. इसमें कई एआई फीचर्स शामिल हैं, जिसमें Folax AI वॉयस असिस्टेंट, AI नोट, AI गैलरी, AI राइटिंग असिस्टेंट आदि दिए गए हैं. इसमें सर्कल टू सर्च फीचर भी दिया गया है.
Infinix GT 30 5G+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है. सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है. यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह बाईपास चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी देती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. हैंडसेट को IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं.