menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: हांगकांग के खिलाफ 8 रनों के भीतर गिरे 4 विकेट, शर्मसार हो जाती श्रीलंका की टीम, हसरंगा ने बचाई लाज

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सोमवार को श्रीलंका और हांगकांग के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लंकाई टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की लेकिन एक समय पर उनकी टीम हार के कगार पर पहुंच गई थी.

SL vs HK
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025, SL vs HK: एशिया कप 2025 में हांगकांग के खिलाफ खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने जीत तो हासिल की लेकिन यह जीत आसान नहीं थी. हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की. 15 ओवर के बाद स्कोर 119 रन था और पाथुम निसंका व कुशल परेरा की जोड़ी मैदान पर तूफान मचाए हुए थी. 

निसंका के बल्ले से चौके-छक्के निकल रहे थे और लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से यह मैच जीत लेगा. लेकिन अगले कुछ मिनटों में खेल ने ऐसी करवट ली कि श्रीलंका की पूरी टीम सदमे में आ गई. हालांकि, अंत में इस मुकाबले को अपने नाम कर लंकाई टीम ने टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल कर ली.

8 रनों में 4 विकेट मची खलबली

16वां ओवर हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा लेकर आए. उनकी पहली ही गेंद पर निसंका (68 रन) रनआउट हो गए. अगली गेंद पर मुर्तजा ने कुशल परेरा को भी पवेलियन भेज दिया. दो गेंदों में दो बड़े बल्लेबाजों के आउट होने से श्रीलंका का खेमा हिल गया. इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने. 17वें ओवर में एहसान खान ने गेंद थामी और दूसरी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को मात्र 2 रन पर आउट कर दिया. 

हांगकांग अब पूरी तरह से लय में थी और श्रीलंका दबाव में दिख रही थी. 17वें ओवर में केवल 5 रन आए. 18वें ओवर में हांगकांग ने एक और झटका दिया. कमिंदु मेंडिस पहली गेंद पर बाबर हयात को आसान कैच थमा बैठे. सिर्फ 13 गेंदों में श्रीलंका के 4 बड़े विकेट गिर चुके थे. 8 रनों के भीतर यह नाटकीय पतन देखकर हर कोई हैरान था. हांगकांग के खेमे में जीत की उम्मीद जाग उठी थी.

हसरंगा ने बदला खेल का रुख

जब लग रहा था कि हांगकांग उलटफेर कर सकता है, तब वानिंदु हसरंगा ने क्रीज पर कदम रखा. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हसरंगा ने शानदार छक्का जड़ा, जिसने श्रीलंका को कुछ राहत दी. ओवर की आखिरी गेंद पर दाशुन शनाका ने चौका लगाया और इस ओवर में 14 रन बने.

अब श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी. 19वें ओवर में हसरंगा ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी. पहली तीन गेंदों पर 4 रन बने लेकिन अगली दो गेंदों पर हसरंगा ने लगातार दो चौके जड़कर हांगकांग के सपनों को चकनाचूर कर दिया. श्रीलंका ने 4 विकेट से यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया.