menu-icon
India Daily

भारत-पाकिस्तान अगले साल इंग्लैंड में होगा आमने-सामने, आ गया शेड्यूल

नया प्रो लीग सीजन इस साल दिसंबर में शुरू होगा, लेकिन भारत फरवरी 2026 तक मैदान में नहीं उतरेगा, जब वह 10 से 15 फरवरी तक बेल्जियम और अर्जेंटीना की मेज़बानी करेगा. इसके बाद टीम 20 से 25 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह मेज़बान और स्पेन से खेलेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
भारत-पाकिस्तान
Courtesy: Social Media

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं.  इस बीच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के सोमवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान अगले वर्ष हॉकी प्रो लीग में इंग्लैंड में तटस्थ मैदान पर एक दूसरे से खेलेंगे.

नया प्रो लीग सीजन इस साल दिसंबर में शुरू होगा, लेकिन भारत फरवरी 2026 तक मैदान में नहीं उतरेगा, जब वह 10 से 15 फरवरी तक बेल्जियम और अर्जेंटीना की मेजबानी करेगा. इसके बाद टीम 20 से 25 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह मेज़बान और स्पेन से खेलेगी. सभी मैच दो-चरण के होंगे. लीग का भारत का यूरोपीय चरण जून में शुरू होगा, जब वे 13 से 21 जून तक नीदरलैंड्स जो अगले साल होने वाले विश्व कप का सह-मेजबान है  का दौरा करेंगे. 

टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी

इस हफ़्ते भर के दौरे के दौरान, क्रेग फुल्टन की टीम ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स और विश्व चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगी. इसके बाद, टीम इंग्लैंड जाएगी जहां 23 से 28 जून तक उसका सामना मेज़बान और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच भारत के सीजन का आखिरी मैच होने की उम्मीद है.

एशिया कप खेलने नहीं आया था पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान को हाल ही में बिहार में संपन्न एशिया कप में आमने-सामने होना था. हालांकि, पाकिस्तान ने 'सुरक्षा कारणों' का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया. प्रो लीग के पिछले संस्करण में भारत नौ टीमों में से आठवें स्थान पर रहा था, क्योंकि यूरोपीय चरण में उसे आठ में से सात मैच हारने पड़े थे. विश्व कप वर्ष में, फुल्टन द्वारा इस प्रतियोगिता का उपयोग नए खिलाड़ियों को आजमाने और नए संयोजनों को परखने के लिए किया जा सकता है. विश्व कप 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में आयोजित किया जाएगा.