Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 'हैंडशेक' विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मांग की थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को तुरंत हटाया जाए लेकिन ICC ने PCB की एक न सुनी. इससे पाकिस्तान की एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो रही है.
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने का कदम बताया.
PCB ने आरोप लगाया कि इस विवाद की शुरुआत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने की, जो टॉस के दौरान 'हैंडशेक' न करने की सलाह देने में शामिल थे. PCB ने धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे टूर्नामेंट से हट सकते हैं. हालांकि, ICC ने इस मांग को ठुकराने का फैसला किया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार ICC का मानना है कि इस पूरे मामले में पायक्रॉफ्ट की भूमिका बहुत कम थी.
ICC का कहना है कि पायक्रॉफ्ट ने केवल इतना किया कि उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को टॉस के दौरान हाथ न मिलाने की सलाह दी ताकि सार्वजनिक अपमान से बचा जा सके. ICC का यह भी मानना है कि किसी एक बोर्ड की मांग पर मैच रेफरी को हटाना गलत परंपरा शुरू करेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पायक्रॉफ्ट ने ACC के किसी अधिकारी के निर्देश पर टॉस के दौरान दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने की सलाह दी थी. एक सूत्र ने कहा, "इस मामले में ICC का क्या रोल? अधिकारियों की नियुक्ति के बाद ICC की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है. ACC के किसी व्यक्ति ने पायक्रॉफ्ट से बात की थी और टॉस पर जो हुआ, वह उसी बातचीत का नतीजा था. PCB चेयरमैन को चाहिए कि वे यह पता लगाएं कि वह बातचीत क्या थी किसने की और क्यों."