menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप सुपर-4 में टीम इंडिया ने किया क्वालिफाई, पाकिस्तान का क्या होगा?

भारत ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हाराया. एशिया कप में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से दो टीम सुपर-4 में जाएगी. एशिया कप 2025 के ग्रप-ए में 4 टीमें- भारत-पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Asia Cup
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण में जगह पक्की कर ली है. संयुक्त अरब अमीरात ने सोमवार को सातवें मैच में ओमान पर शानदार जीत के साथ अपना खाता खोला. टूर्नामेंट में ओमान की ये लगातार दूसरी हार है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले ही पाकिस्तान और यूएई को भारी अंतर से हराकर इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में आगे बढ़ चुकी है.

यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराकर सुपर 4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. वसीम ने 54 गेंदों पर 69 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में ही आउट हुए. उनके सलामी जोड़ीदार शराफू ने धीमी शुरुआत के बाद 38 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी बदौलत यूएई ने पांच विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

ओमान की टीम 130 रन पर आउट हो गई

ओमान के लिए यह लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ और टीम 18.4 ओवर में 130 रन पर आउट हो गई. सिद्दीकी ने शुरुआत में ही ओमान के दोनों सलामी बल्लेबाजों आमिर कलीम (2) और कप्तान जतिंदर सिंह (20) को आउट कर दिया, जब स्कोर सिर्फ़ 23 रन था. बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली (2/22) ने ओमान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और सातवें ओवर तक उनका स्कोर पांच विकेट पर 50 रन कर दिया.

आर्यन बिष्ट और विकेटकीपर विनायक शुक्ला ने पारी को संभालने की कोशिश की और ओमान का स्कोर 10 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन तक पहुंचाया. हालांकि, बिष्ट एक महत्वाकांक्षी इनसाइड-आउट शॉट खेलने की कोशिश में मुहम्मद जवादुल्लाह (2/18) की गेंद पर बोल्ड हो गए, और जवादुल्लाह ने जल्द ही जितेन रामानंदी (13) को आउट कर यूएई को जीत के और करीब पहुंचा दिया.

ग्रप-ए में 4 टीमें

भारत ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हाराया. एशिया कप में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से दो टीम सुपर-4 में जाएगी. एशिया कप 2025 के ग्रप-ए में 4 टीमें- भारत-पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं.