IND vs PAK, Shahid Afridi: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच के बाद होने वाली पारंपरिक हैंडशेक से इनकार कर दिया. इस घटना ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भड़का दिया.
अफरीदी ने भारत पर खेल भावना की कमी का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली. लेकिन यह वही अफरीदी हैं, जो पहले भारत के खिलाफ तीखे बयान देने से नहीं चूकते. भारत की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा नाराज दिखे. हैंडशेक से इनकार के बाद आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी हिस्सा नहीं लिया, जहां पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर उनका इंतजार कर रहे थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ICC से मांग की कि टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाया जाए. PCB ने धमकी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे एशिया कप से हट सकते हैं. अगर ऐसा हुआ और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत यूएई के खिलाफ हो रही है, तो सलमान आगा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.
शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान भारत पर खेल भावना की कमी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "भारतीय खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय नहीं दिया. वे दुनिया के सामने शर्मिंदगी का कारण बने. हमारा PCB और चेयरमैन मोहसिन नकवी सही स्टैंड ले रहे हैं."
उन्होंने यह भी कहा, "एशिया कप शुरू होने से पहले सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान आगा और ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से हाथ मिलाया था. अफरीदी ने सवाल उठाया कि अगर सूर्यकुमार वहां हाथ मिला सकते हैं, तो मैदान पर ऐसा क्यों नहीं हुआ? यह भारत का दोहरा रवैया है."
पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारत के प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाया, तो अफरीदी तिलमिला गए. हालांकि, इससे पहले वे भारत को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. उन्होंने एक बार आतंकवादी यासिन मलिक का भी समर्थन किया था और उसे रिहा करने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. तो वहीं पहलगाम हमले के बाद अफरीदी ने भारतीय सेना को निकम्मा बता दिया था और अब वही भारत को खेल भावना सिखा रहे हैं.