IND vs PAK Asia Cup 2025: टी-20 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, जिसे भारत ने 15.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने आसानी से पूरा कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर ली है.
ग्रुप ए में भारत अब पहले नंबर पर है और उसके चार अंक हैं. साथ ही उसका नेट रन रेट +4.793 है, जो उसे सुपर-4 में आगे बढ़ने में मदद करेगा. वहीं पाकिस्तान के दो अंक हैं और वह ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर है. लेकिन इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सुपर-4 में पहुंचना मुश्किल हो गया है. उसे अपना आखिरी मैच यूएई के खिलाफ जीतना होगा, वरना उसका सफर एशिया कप में खत्म हो सकता है.
भारत की तरफ से शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं तिलक वर्मा ने 31 रन जोड़े. अंत में शिवम दुबे नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई.
भारत का अगला मुकाबला 10 सितंबर को ओमान से होगा. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान और श्रीलंका ने 1-1 जीत के साथ तालिका में टॉप स्थान हासिल किया हुआ है. बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है जबकि हांगकांग अभी तक जीत के लिए तरस रहा है.
इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में अपने कदम मजबूती से रखा है और अब क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि क्या भारत और पाकिस्तान फिर से सुपर-4 या फाइनल में आमने-सामने होंगे. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच मुकाबले बेहद रोमांचक रहने वाले हैं.