Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हिरण मगरी थाना क्षेत्र के झामर कोटड़ा में रविवार दोपहर एक मगरमच्छ ने तालाब किनारे कपड़े धो रही 34 वर्षीय प्यारी बाई पर हमला कर दिया. इस हमले में प्यारी बाई की जान चली गई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
तालाब के किनारे कपड़े धो रही थीं महिला
प्यारी बाई अपनी 12 साल की बेटी के साथ जंगल में बकरियां चराने गई थीं. इस दौरान वह तालाब के किनारे कपड़े धो रही थीं. अचानक एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया. अपनी बेटी को बचाने की कोशिश में प्यारी बाई ने उसे धक्का देकर सुरक्षित किया, लेकिन खुद मगरमच्छ के चंगुल में फंस गईं. मगरमच्छ उन्हें पानी में खींच ले गया.
बेटी की जान बचाने के लिए मां ने चढ़ाई अपनी बलि
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद प्यारी बाई का शव तालाब से बरामद किया, जो क्षत-विक्षत हालत में था. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. ग्रामीणों में मगरमच्छ के हमले को लेकर डर का माहौल है. लोग अब तालाब के आसपास जाने से कतरा रहे हैं.
बीच में आकर बनी मगरमच्छ का निवाला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और मगरमच्छ के खतरे को देखते हुए तालाब के आसपास सुरक्षा के इंतजाम करने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.