menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश को लगा झटका, कप्तान लिटन दास हुए चोटिल

Asia Cup 2025, Litton Das Injury: भारत और बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2025 के सुपर-4 में 24 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है और कप्तान लिटन दास चोटिल हो गए हैं.

Litton Das
Courtesy: @LittonOfficial

Asia Cup 2025, Litton Das Injury: भारत और बांग्लादेश की टीम 24 सितंबर को दुबई में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और अब वे भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत से भिड़ने के लिए तैयार है. हालांकि, इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है और कप्तान लिटन दास चोट से जूझ रहे हैं.

बता दें कि दास ने बांग्लादेश के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है और इस टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी की है. ऐसे में अगर लिटन दास बाहर होते हैं, तो बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि एक कप्तान के रूप में ही नहीं बल्कि उन्हें बांग्लादेश की टीम एक बल्लेबाज के रूप में मिस करेगी. हालांकि, अब तक उनको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.

लिटन दास चोट की वजह से हो सकते हैं बाहर

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिटन दास मुकाबले से एक दिन पहले यानी मंगलवार को अभ्यास कर रहे थे. उस समय उन्हें अपनी कमर में बाईं तरफ दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्हें वहां से ले गए. तो वहीं थोड़ी देर बाद लिटन दास सहज दिखाई दे रहे थे और उन्हें अधिक समस्या नहीं थी.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, "हम लिटन दास की जांच करने वाले हैं. बाहर से उन्हें लेकर कोई भी समस्या नहीं दिखाई दे रही है और इसी वजह से हम स्कैन के लिए ले जाएंगे. उनके लिए अंतिम फैसला हम मेडिकल जांच के बाद ही लेने वाले हैं."

भारत और बांग्लादेश का मुकाबला

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. तो वहीं बांग्लादेश ने भी श्रीलंका को हराकर सुपर-4 की पहली जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब देखना होगा कि बांग्लादेश की टीम भारत को किस तरह से टक्कर दे पाएगी, जो इस टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुधवार यानी 24 सितंबर को खेला जाना है.