तिरुवनंतपुरम: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू पांच मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया. सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. ईशान किशन ने इस मैच में तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल थे.
यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 30 गेंदों पर 63 रन की उपयोगी पारी खेली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. पूरी पारी में भारत ने 23 छक्के लगाए, जो एक मैच में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है.
इससे पहले भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में भी 23 छक्के लगाए थे. पूरी सीरीज में भारत ने कुल 69 छक्के लगाए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय सीरीज में अब तक किसी एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले इंग्लैंड ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 छक्के लगाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2025 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 छक्के मारे थे. भारत ने इन दोनों रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
ईशान किशन ने इस मैच में शतक मारते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. धुआंधार बैटिंग करते हुए किशन ने 42 गेंदों में 100 रन बनाए. यह भारत के लिए पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी है. वहीं सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 में अब तक की सबसे तेज सेंचुरी बनाई है.साथ ही सभी T20 में सातवीं सबसे तेज सेंचुरी और किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज सेंचुरी बनाई है.
इस सीरीज में संजू सैमसन को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों फॉर्म में दिखाई दिए. स्पिन के खिलाफ भारत ने इस सीरीज में जबरदस्त खेल दिखाया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए. यह सीरीज विश्व कप से पहले अंतिम तैयारी थी और भारत ने इसे शानदार तरीके से पूरा किया. अब सबकी नजरें विश्व कप पर टिकी हैं. ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को सबसे मजबूत दावेदार में एक माना जा रहा है.