menu-icon
India Daily

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद भारत को लगा एक और झटका, ICC ने ठोका भारी जुर्माना

India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में हार के बाद अब ICC ने भारत पर भारी जुर्माना ठोक दिया है.

India Women Team
Courtesy: @BCCIWomen

India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया वूमेंस के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने अपना पूरा दम दिखाया लेकिन अंत में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक रन बना डाले थे, जिसकी वजह से भारतीय टीम दबाव में आ गई थी.

तीसरा मुकाबला हारते ही टीम इंडिया को सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब आईसीसी ने भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को बड़ा झटका दिया है और भारी जुर्माना ठोका है. बता दें कि टीम पर स्लो ओवर रेट की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है. इस मुकाबले में भारत की स्मृति मंधाना ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया था लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी थी.

भारत पर ICC ने लगाया जुर्माना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी ने जुर्माना लगाया. दरअसल, भारतीय टीम ने निर्धारित समय में अपनी गेंदबाजी पूरी नहीं की थी. भारत ने तय समय में दो ओवर कम फेंके थे. इसी वजह से आईसीसी ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम पर आईसीसी के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 से संबंधित है.

इस अपराध के लिए भारत के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने अपराध को स्वीकार किया और इसी के साथ टीम पर जुर्माना लगाया गया.

भारत की मुकाबले में हार

अगर इस मुकाबले की बात करें तो मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवरों में 412 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए बेथ मूनी ने सबसे अधिक 75 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और एक छक्का निकला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 369 रन ही बना सकी थी और मुकाबले में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी

इस मुकाबले में भारत की स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 50 गेंदों पर शतक बनाकर भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. मंधाना ने 63 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्के की मदद से 125 रनों की पारी खेली थी.