menu-icon
India Daily

ICC वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना की बादशाहत खत्म, किसने छीना 'ताज'

भले ही भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की हो, लेकिन उपकप्तान स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है. इंग्लैंड की कप्तान नट साइवर-ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंधाना को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Smriti Mandhana
Courtesy: web

आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में स्मृति मंधाना एक स्थान फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. इंग्लैंड की कप्तान नट साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ सीरीज़ में 160 रन बनाकर पहला स्थान वापस हासिल कर लिया है. वहीं, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 स्थान की छलांग लगाकर 11वें पायदान पर जगह बनाई है. जेमिमा रॉड्रिग्स दो पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंची हैं. आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर रैंकिंग में शानदार उछाल दर्ज किया है.

स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में 115 रन बनाए थे. हालांकि ये प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन नट साइवर-ब्रंट की आक्रामक बल्लेबाज़ी के आगे वह रैंकिंग में पिछड़ गईं. साइवर-ब्रंट ने अंतिम वनडे में 98 रन की तूफानी पारी खेली, जो उनके कुल 160 रनों की सीरीज़ का अहम हिस्सा रही. इसी प्रदर्शन के चलते उन्होंने मंधाना को पछाड़कर फिर से नंबर 1 की कुर्सी संभाल ली है.

हरमनप्रीत और जेमिमा की रैंकिंग में सुधार

हालांकि मंधाना को नुकसान हुआ, लेकिन भारतीय टीम की अन्य बल्लेबाज़ों ने रैंकिंग में सुधार किया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिडिल ऑर्डर में संतुलित प्रदर्शन के बलबूते 10 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 11वें स्थान पर हैं. जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी दो पायदान ऊपर चढ़ते हुए 13वां स्थान हासिल किया है. यह भारत की बल्लेबाज़ी यूनिट के संतुलन और निरंतरता का संकेत है.

ऑर्ला बनीं सरप्राइज़ पैकेज

गेंदबाज़ी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन पहले स्थान पर बनी हुई हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर दूसरे स्थान पर हैं. इस बार की रैंकिंग में सबसे ज़्यादा ध्यान आयरलैंड की 22 वर्षीय ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने  खींचा है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में उन्होंने नाबाद 67 रन की शानदार पारी खेली, जिसके चलते वह बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

ऑर्ला का ऑलराउंड जलवा और आयरलैंड की बढ़त

ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने न सिर्फ बल्ले से, बल्कि गेंद से भी दम दिखाया. उन्होंने उसी मैच में कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भी 10 स्थान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर कब्ज़ा किया. उनकी इस शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते वह पहली बार आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंची हैं और अब 10वें नंबर पर हैं. इसके अलावा, आयरलैंड की अर्लीन केली चार स्थान ऊपर चढ़कर गेंदबाज़ों की सूची में संयुक्त 30वें स्थान पर पहुंची हैं. टीम की टी-20 कप्तान गैबी लुईस भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो अर्धशतक जमाकर टी-20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर 14वें पायदान पर आ गई हैं.