menu-icon
India Daily
share--v1

'15 साल के करियर में नहीं देखा किसी टीम का इतना निचला स्तर', Timed Out करने पर बांग्लादेश के खिलाफ फूटा एंजेलो मैथ्यूज का गुस्सा

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के दौरान श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज को ऑन-फील्ड अंपायरों ने सोमवार को टाइमआउट करार दिया. बांग्लादेश की टीम को खेल भावना के खिलाफ काम करने के लिए लताड़ा जा रहा है.

auth-image
Antriksh Singh
'15 साल के करियर में नहीं देखा किसी टीम का इतना निचला स्तर', Timed Out करने पर बांग्लादेश के खिलाफ फूटा एंजेलो मैथ्यूज का गुस्सा

World Cup 2023: श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज को ऑन-फील्ड अंपायरों ने सोमवार को टाइमआउट करार दिया. वर्ल्ड कप 2023 के इस मैच में इस बात से काफी बवाल मचा है. बांग्लादेश की टीम को खेल भावना के खिलाफ काम करने के लिए लताड़ा जा रहा है.

 नाराजगी और निराशा

मैथ्यूज को आउट देने वाले अंपायर मैरिस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ थे. मैथ्यूज ने अपनी पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने आउट होने को लेकर नाराजगी और निराशा जताई है. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का ये बर्ताव शर्मनाक बताया है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस मसले को उठाएगा 

मैथ्यूज को आउट करने में शाकिब की सबसे अहम भूमिका थी. तब शाकिब ही ओवर कर रहे थे. मैथ्यूज ने पूरी बांग्लादेशी टीम की भी आलोचना की है. साथ ही उन्होंने यह भी कंफर्म किया है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस मसले को उठाएगा क्योंकि इस बात के वीडियो सबूत मौजूद है कि टाइम आउट होने में तब भी 5 सेकंड का समय बाकी था.

मैथ्यूज ने मैच के बाद यह भी कहा, "ये मेरे 15 साल के इंटरनेशनल करियर में किसी विपक्षी टीम का सबसे निचला स्तर है."

Read Also- BAN vs SL: आखिर क्या है Timed out? जिसके चलते बिना गेंद खेले आउट हो गए एंजेलो मैथ्यूज..

मैथ्यूज के अनुसार उनके हेलमेट की स्ट्रिप खराब हो गई थी. जिसके लिए उन्हें समय लगा. वहीं, नियमों के अनुसार, पिछले बल्लेबाज के आउट होने के दो मिनट के भीतर अगले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. मैथ्यूज के अनुसार अगर हेलमेट में गड़बड़ी आई है तो उसको रिप्लेस करने के लिए तो समय देना ही चाहिए था.

'अंपायरों को समझदारी दिखानी चाहिए थी'

मैथ्यूज ने कहा कि अंपायरों को इस मामले में और समझदारी दिखानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि विकेटकीपर को बिना हेलमेट के क्रीज पर नहीं रहने दिया जाता है, तो बल्लेबाज कैसे बिना हेलमेट के क्रीज पर खड़ा हो सकता है? यह पूरी तरह से उपकरण की खराबी है.

मैथ्यूज ने कहा कि अंपायरों को उस समय मैच रोककर हेलमेट की जांच करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि, हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया था, मैंने इसे खींचकर नहीं तोड़ा था. हालांकि चौथे अंपायर होल्डस्टॉक ने यह भी सुझाव दिया था कि यह बल्लेबाज की जिम्मेदारी है कि उसके "सभी उपकरण ठीक हों".