menu-icon
India Daily

IPL 2025: अगर बेंगलुरु जीती ट्रॉफी तो पूरे कर्नाटक में मनाई जाए छुट्टी, RCB के फैन ने मुख्यमंत्री को लिखा लेटर

IPL 2025: बेंगलुरु के एक फैन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक पत्र लिखा है. फैन ने मांग की है कि अगर बेंगलुरु इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करती है, तो हर साल उस दिन के लिए पूरे राज्य में छुट्टी घोषित करनी चाहिए.

RCB IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसकों का जोश इस बार IPL 2025 में चरम पर है. एक उत्साही फैन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर अनोखी मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर RCB इस बार IPL की ट्रॉफी जीतती है, तो उस दिन को पूरे कर्नाटक में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. यह मांग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और RCB फैंस के जुनून को दिखा रही है. 

बेलगावी जिले के शिवानंद मल्लन्नवर नामक RCB फैन ने मुख्यमंत्री को एक हस्तलिखित पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि अगर RCB IPL 2025 का खिताब जीतती है, तो उस दिन को "RCB फैंस फेस्टिवल" के रूप में घोषित किया जाए, जैसा कि कर्नाटक राज्योत्सव के मौके पर होता है. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि इस दिन को हर साल सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाए, ताकि पूरे राज्य के फैंस इस जीत का जश्न मना सकें. यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

RCB का शानदार प्रदर्शन

RCB ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. गुरुवार को क्वालीफायर 1 में पंजाब सुपर किंग्स को हराकर टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. पिछले 18 सालों में RCB एक बार भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, जिसके कारण फैंस को बार-बार निराशा झेलनी पड़ी है. लेकिन इस बार टीम का प्रदर्शन और फैंस का उत्साह दोनों ही चरम पर हैं. फाइनल में RCB के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

सोशल मीडिया पर फैंस का जुनून

गुरुवार को चंडीगढ़ में हुए क्वालीफायर 1 मैच के दौरान एक महिला फैन ने भी सुर्खियां बटोरीं. लाल साड़ी पहने इस महिला ने एक पीले रंग का प्लेकार्ड पकड़ा था, जिस पर लिखा था, "अगर RCB फाइनल नहीं जीती, तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी." इस फैन ने खुद को '@chiraiya_ho' के नाम से टैग किया और '#KingKohli' हैशटैग का इस्तेमाल किया. उनका यह मजेदार और जुनूनी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने RCB फैंस की दीवानगी और हास्य को उजागर किया.

Topics