menu-icon
India Daily

अभिषेक नायर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने हेड कोच!

अभिषेक नायर, जो टीम इंडिया के सहायक कोच रह चुके हैं, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. नायर को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स अपना हेड कोच बना सकती है.

Abhishek Nayar
Courtesy: @ImTanujSingh (X)

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2026 सीजन के लिए अभिषेक नायर को अपना नया हेड कोच नियुक्त करने का फैसला किया है. यह एक बड़ा कदम है क्योंकि नायर पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जिन्होंने आईपीएल 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी छोड़ दी थी.

अभिषेक नायर लंबे समय से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी की नीलामी रणनीति और निर्णय लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पहले वह केकेआर के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने एकैडमी में चुने गए युवा खिलाड़ियों को तराशने में योगदान दिया. 

अभिषेक नायर का कोचिंग अनुभव

नायर को कोचिंग का व्यापक अनुभव है. हाल ही में, उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की टीम यूपी वॉरियर्ज के हेड कोच के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली है. इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रह चुके हैं. 

नायर ने दिग्गज खिलाड़ियों जैसे दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा को उनके करियर के मुश्किल दौर से निकालने में मदद की है. उनकी मेंटरशिप ने इन खिलाड़ियों को फिर से अपनी लय हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

एक शानदार ऑलराउंडर का सफर

अपने खेलने के दिनों में, अभिषेक नायर मुंबई क्रिकेट टीम के एक प्रमुख ऑलराउंडर थे. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45.62 की औसत से 5749 रन बनाए और अपनी ऑलराउंड क्षमता के साथ मुंबई को कई व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में जीत दिलाई. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नायर ने कोचिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कई खिलाड़ियों के करियर को नई दिशा दी.

केकेआर के लिए नई उम्मीद

केकेआर प्रबंधन को उम्मीद है कि नायर की अनुभवी कोचिंग और रणनीतिक सोच से टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है. तीन बार की चैंपियन केकेआर को आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था और अब नायर के नेतृत्व में फ्रेंचाइजी एक नई शुरुआत की उम्मीद कर रही है.

2025 में निराशाजनक प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में कोलकाता ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी लेकिन उसके अगले ही सीजन यानी 2025 में टीम ने निराशाजनक खेल दिखाया. ऐसे में अब नायर के कोच बनने के बाद देखना होगा कि टीम किस तरह का प्रदर्शन करेगी.