नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रोहित अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं.
सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 121 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और तीन छक्के निकले. इस पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि, भारत यह सीरीज 1-2 से हार गया लेकिन रोहित की इस पारी ने फैंस का दिल जीत लिया.
रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. अफरीदी ने अपने करियर में 351 छक्के लगाए थे, जबकि रोहित ने 276 वनडे मैचों में 349 छक्के जड़ चुके हैं.
ऐसे में रोहित को अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ तीन और छक्कों की जरूरत है. अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित के पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका होगा.
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर किसी प्रेरणा से कम नहीं है. उन्होंने 268 वनडे पारियों में 33 शतक और 59 अर्धशतकों की मदद से 11,370 रन बनाए हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत ने उन्हें दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया है. फैंस को उम्मीद है कि रोहित 2027 के वनडे विश्व कप तक अपनी इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखेंगे.
अब सभी की नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर टिकी हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास न केवल अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा बल्कि वह भारतीय टीम को एक और शानदार जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.
रोहित की फॉर्म और आत्मविश्वास को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने वाली है.