menu-icon
India Daily

NZ vs ENG: केन विलियमसन वापसी पर हुए गोल्डन डक का शिकार, 15 साल के वनडे करियर में पहली बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में जीरो पर ऑउट हो गए. उनके वनडे करियर में यह पहली बार हुआ, जब वे गोल्डन डक पर ऑउट हुए.

mishra
NZ vs ENG: केन विलियमसन वापसी पर हुए गोल्डन डक का शिकार, 15 साल के वनडे करियर में पहली बार हुआ ऐसा
Courtesy: X

माउंट मॉनगनुई: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. रविवार, 26 अक्टूबर को माउंट मॉनगनुई के बे ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विलियमसन पहली ही गेंद पर आउट हो गए. 

ब्रायडन कार्स की गेंद पर वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जिसे क्रिकेट में 'गोल्डन डक' कहा जाता है. यह उनके 15 साल के वनडे करियर में पहला मौका है जब वह पहली गेंद पर आउट हुए. इससे पहले वे कभी भी गोल्डन डक का शिकार नहीं बने थे.

केन विलियमसन की लंबे समय बाद वापसी

विलियमसन ने इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ यह वनडे उनका कमबैक मुकाबला था लेकिन वह इसमें कोई रन नहीं बना सके. 

यह उनके लिए और उनके प्रशंसकों के लिए निराशाजनक पल था. इससे पहले 2016 के बाद से विलियमसन वनडे में शून्य पर आउट नहीं हुए थे, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है. यानी 9 साल से अधिक समय हो गया और विलियमसन वनडे क्रिकेट में जीरो पर ऑउट नहीं हुए थे.

चोट ने रोकी थी राह

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. उनकी अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड की टीम ने कई बदलावों के साथ सीरीज खेली थी. विलियमसन की वापसी को लेकर फैंस उत्साहित थे लेकिन यह गोल्डन डक उनके और टीम के लिए झटका साबित हुआ.

कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट और नई भूमिका

केन विलियमसन उन चुनिंदा न्यूजीलैंड खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की जगह कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट चुना है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत वह विदेशी टी-20 लीग में खेलने के लिए अधिक स्वतंत्र हैं. हाल ही में विलियमसन को आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने रणनीतिक सलाहकार के रूप में चुना है.

आगे की चुनौती

विलियमसन का यह प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन उनकी काबिलियत और अनुभव पर कोई सवाल नहीं उठता. न्यूजीलैंड की टीम को उम्मीद है कि वह अगले मैचों में अपनी फॉर्म हासिल करेंगे और टीम को मजबूती देंगे. प्रशंसकों को भी यकीन है कि यह दिग्गज बल्लेबाज जल्द ही अपने शानदार प्रदर्शन से वापसी करेगा.