menu-icon
India Daily

रवि शास्त्री को इग्नोर करना मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पड़ा भारी! क्या अब रोहित शर्मा के बाद पूर्व खिलाड़ी के नाम का बनेगा स्टैंड

Ravi Shastri: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड बनाया था. हालांकि, अब एक पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि रवि शास्त्री के नाम का भी स्टैंड बनाने की बात कही गई है.

Ravi Shahstri
Courtesy: Social Media

Ravi Shastri: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा, अजीत वाडेकर और शरद पवार के नाम पर स्टैंड बनाए हैं. हालांकि, इस फैसले में रवि शास्त्री को शामिल न करना चर्चा का विषय बन गया है. पूर्व मुंबई कप्तान शिशिर हट्टंगडी ने MCA से मांग की है कि रवि शास्त्री के नाम पर भी सम्मान दिया जाए. 

पिछले महीने MCA ने वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा, अजीत वाडेकर और शरद पवार के नाम के स्टैंड बनाए. इससे पहले भी सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गजों के नाम पर स्टैंड हैं. लेकिन रवि शास्त्री, जो एक शानदार ऑलराउंडर और कोच रहे, को इस सूची से बाहर रखना कई लोगों को अखर गया है.

MCA को लिखा पत्र

शिशिर हट्टंगडी ने MCA के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक को पत्र लिखकर इस बात पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य और चिंता है कि रवि शास्त्री, जो भारत के पूर्व कप्तान, ऑलराउंडर और कोच रहे, को इस सम्मान की सूची में शामिल नहीं किया गया. उनकी विरासत जगजाहिर है, उन्होंने एक फर्स्ट-क्लास मैच में छह छक्के लगाकर सर गैरी सोबर्स की परंपरा को आगे बढ़ाया, साथ ही खिलाड़ी और कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी."

शास्त्री का योगदान और MCA की जिम्मेदारी

हट्टंगडी ने अपने पत्र में कहा कि शास्त्री की उपलब्धियां सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके प्रभाव ने क्रिकेट को मैदान के अंदर और बाहर बदला है. रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले, जिसमें 6,938 रन बनाए और 280 विकेट लिए. वे 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और 1985 विश्व चैंपियनशिप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.

हट्टंगडी ने MCA से अपील की कि वे इस चूक को फिर से देखें. उन्होंने लिखा, "मैं MCA के काम और खेल की विरासत को संरक्षित करने की जिम्मेदारी का सम्मान करता हूं. इस गलती को ठीक करना भविष्य को मजबूत करेगा. यह मेरा एक सुझाव है, न कि कोई राजनीतिक बयान."