menu-icon
India Daily

IPL 2025 से BCCI ने की कितनी कमाई? कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

IPL 2025: आईपीएल 2025 काफी सफल रहा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तगड़ी कमाई की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर बीसीसीआई को इस बार के सीजन से कितनी कमाई हुई है.

RCB IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच 3 जून को खत्म हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचा. फाइनल में उन्होंने पंजाब किंग्स को हराया, जो अहमदाबाद में खेला गया. यह लीग बीसीसीआई के लिए सोने की खान की तरह है, और हर साल इससे होने वाली कमाई लोगों को हैरान कर देती है. 

आईपीएल 2025 से बीसीसीआई की सबसे बड़ी कमाई ब्रॉडकास्ट फीस से हुई. इस सीजन में ब्रॉडकास्ट फीस करीब 9,678 करोड़ रुपये रही, जो हर मैच के लिए लगभग 130.7 करोड़ रुपये बनता है. बीसीसीआई ने टीवी राइट्स और डिजिटल राइट्स को अलग-अलग बेचा, जिससे उनकी कमाई और बढ़ गई. टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास थीं, जबकि डिजिटल राइट्स रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी वायकॉम18 ने हासिल कीं.

स्पॉन्सरशिप से BCCI को हुई तगड़ी कमाई

स्पॉन्सरशिप भी बीसीसीआई के लिए सोने की खान रही. टाटा ग्रुप ने IPL का टाइटल स्पॉन्सरशिप 2024 से 2028 तक के लिए 2,500 करोड़ रुपये में हासिल किया है, जिसमें हर सीजन के लिए 500 करोड़ रुपये शामिल हैं. इसके अलावा, माय11सर्कल, एंजल वन, रुपे, सीईएटी, वंडर सीमेंट और अरामको जैसे स्पॉन्सरों ने भी अच्छी रकम दी, जो बीसीसीआई की जेब में गई.

टिकट और अन्य स्रोतों से भी मुनाफा

बीसीसीआई की कमाई सिर्फ ब्रॉडकास्ट और स्पॉन्सरशिप तक सीमित नहीं है. टिकट बिक्री और मैच के दिन होने वाली अन्य बिक्री भी अच्छी आमदनी का जरिया रही. स्टेडियम में भारी भीड़ और टिकट की मांग ने इस रकम को और बढ़ाया. इसके अलावा, फ्रेंचाइजी से मिलने वाली रॉयल्टी और लाइसेंसिंग फीस से भी बीसीसीआई को फायदा हुआ.

बीसीसीआई हर टीम से केंद्रीय, स्पॉन्सरशिप और टिकटिंग रेवेन्यू का 20% और लाइसेंसिंग रेवेन्यू का 12.5% हिस्सा लेती है, बाकी रकम फ्रेंचाइजी में बांटी जाती है. साथ ही, हर टीम को 425 करोड़ रुपये की फिक्स्ड केंद्रीय राशि भी दी जाती है, जो लीग की मजबूती को दर्शाता है.

पिछले सालों की तुलना में बढ़ी कमाई

अगर आईपीएल 2024 में बीसीसीआई की कमाई देखें तो बोर्ड ने 20,686 करोड़ रुपये कमाए थे, जो 2023 के 16,493 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा था. आईपीएल 2025 की सफलता को देखते हुए इस बार की कमाई में और भी इजाफा हो सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस बार स्पॉन्सरशिप डील्स में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई थी.

Topics