IPL 2025: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह को जमकर डांटा था. इस घटना ने सुर्खियां बटोरी थीं, और अब शशांक ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने अपनी गलती मानी और श्रेयस की तारीफ भी की.
क्वालीफायर-2 के दौरान शशांक सिंह रन आउट हो गए थे, जिससे टीम को मुश्किल में डाल दिया. मैच खत्म होने के बाद कैमरे में कैद हुआ कि श्रेयस अय्यर ने शशांक को गुस्से में डांटते हुए कहा कि वे "अपना चेहरा न दिखाएं." श्रेयस ने कुछ कठोर शब्द भी इस्तेमाल किए, लेकिन शशांक चुपचाप आगे बढ़ गए थे.
अब शशांक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इस घटना पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "मैंने गलती की थी, और मुझे डांट पड़ना जायज था. अगर श्रेयस मुझे थप्पड़ भी मार देते, तो मैं कुछ नहीं कहता. मेरे पिता ने तो फाइनल तक मुझसे बात नहीं की, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हारे. मैं उस वक्त बहुत लापरवाह था, मानो समुद्र तट पर टहल रहा होऊं, न कि मैदान में. वह मैच का अहम पल था, और श्रेयस को मुझसे यह उम्मीद नहीं थी."
शशांक ने इस मौके पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "जो मैंने दूसरों से सुना और देखा, उससे साफ है कि वर्तमान समय में श्रेयस से बेहतर कप्तान दुनिया में कोई नहीं है. वे हमें आजादी देते हैं और सभी को बराबर सम्मान देते हैं. कोई भी नहीं कहेगा कि श्रेयस का रवैया ऊंचा है." शशांक ने बताया कि IPL 2025 में उन्होंने 341 रन बनाए और टीम के दूसरे सबसे बड़े रन-गेटर रहे, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 153 रही.
उन्होंने आगे कहा, "ड्रेसिंग रूम में युवा खिलाड़ी उन्हें एक सहज इंसान मानते हैं. श्रेयस एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जो मैच के दौरान सुझाव देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं. अगर उन्हें लगता है कि सुझाव सही है, तो वे उसे मान लेते हैं. यह बहुत rare बात है."