Shimron Hetmyer innings: शिमरन हेटमायर की विस्फोटक बल्लेबाजी ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को ग्लोबल सुपर लीग 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया. मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में हेटमायर ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने एक भी चौका नहीं मारा, लेकिन 6 छक्कों की मदद से खेल का रुख पूरी तरह पलट दिया.
सेमीफाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स का सामना होबार्ट हरिकेन्स से था. होबार्ट की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 125 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में अमेजन वॉरियर्स ने 9 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 43 रन बनाए थे. जीत के लिए 72 गेंदों में 82 रनों की जरूरत थी, और सेमीफाइनल का दबाव इसे चुनौतीपूर्ण बना रहा था. इसी मोड़ पर शिमरन हेटमायर क्रीज पर आए और 10वें ओवर में फैबियन एलेन के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
ICYMI: Shimron Hetmyer went BEAST MODE!🔥
— Global Super League (@gslt20) July 17, 2025
5️⃣ maximums in an over! 🇬🇾 x 🇦🇺#GSLT20 #GlobalSuperLeague #GAWvHH #BetCabana pic.twitter.com/B38wWaKg9k
हेटमायर का तूफान: एक ओवर में 5 छक्के
हेटमायर ने पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा. दूसरी गेंद पर बाउंड्री के पास खड़े ओडीन स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया, और गेंद छक्के के लिए बाउंड्री पार चली गई. इसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर भी हेटमायर ने लगातार छक्के उड़ाए. पांचवीं गेंद पर उन्होंने दो रन लिए और छठी गेंद पर फिर छक्का जड़कर ओवर में 32 रन बटोर लिए.
हेटमायर की पारी का अंत, लेकिन जीत सुनिश्चित
हेटमायर की यह आतिशी पारी उसामा मीर ने 10वीं गेंद पर समाप्त की, लेकिन तब तक वह अपनी टीम को जीत की राह पर ला चुके थे. सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन की उनकी पारी में 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 17वें ओवर में 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइनल में रंगपुर राइडर्स से होगा मुकाबलाइस जीत के साथ गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने ग्लोबल सुपर लीग 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब 18 जुलाई को उनका मुकाबला रंगपुर राइडर्स से होगा. हेटमायर की इस पारी ने न केवल उनकी टीम को फाइनल में पहुंचाया, बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों के बीच भी उनकी तारीफों के पुल बांधे.