menu-icon
India Daily
share--v1

Rekha Jhunjhunwala Income: रेखा झुनझुनवाला ने एक महीने में कमाए 650 करोड़ रुपये, जानिए किन इन स्टॉक्स से हुई सबसे कमाई

Rekha Jhunjhunwala Income: एक महीने में 650 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई यह आंकड़ा सपने जैसा जरूर लगता है लेकिन सच है. रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने इस अविश्वसनीय रकम को कमाया है.

एक महीने 650 करोड़ रुपये की कमाई

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने शेयर एक महीने में 650 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की है.

एक महीने 650 करोड़ रुपये की कमाई

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने शेयर एक महीने में 650 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की है.

मल्टीबैगर स्टॉक ने सबसे ज्यादा रिटर्न

रेखा झुनझुनवाला को मल्टीबैगर स्टॉक ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.

रेखा के पास 25 स्टॉक्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास 25 स्टॉक्स हैं.

स्टॉक्स की वैल्यू में 14 फीसदी उछाल

इस तिमाही में इन स्टॉक्स की वैल्यू में 14 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। इसके बाद यह बढ़कर 39000 करोड़ रुपये हो गई.

टाटा मोटर्स डीवीआर का शानदार प्रदर्शन

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो शेयर में सबसे बढ़ियां प्रदर्शन टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर्स में किया है.

138 प्रतिशत उछला Tata Motors DV

टाटा मोटर्स डीवीआर के स्टॉक में इस साल करीब 138 फीसदी का उछाल आया है.

रेखा झुनझुनवाला की 1.92% हिस्सेदारी

जानकारी अनुसार Tata Motors DVR कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की करीब 1.92 फीसदी हिस्सेदारी है.

टाटा मोटर्स के स्टॉक में 88 फीसदी उछाल

टाटा मोटर्स में रेखा झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है और इस साल इसके स्टॉक में 88 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है.

डीबी रियल्टी शेयर में 108 फीसदी उछाल

रेखा झुनझुनवाला की 2 फीसदी हिस्सेदारी वाली डीबी रियल्टी शेयर में 108 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है.

टाइटन में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी

झुनझुनवाला फैमली के पास टाइटन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी तकरीबन 5.4 फीसदी है और इस साल टाइटन के स्टॉक में 39 की बढ़ोतरी हुई है.

रेखा के पास कई कंपनियों के पोर्टफोलियो शेयर

इसके साथ ही रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो शेयर में जिओजित फाइनेंसियल सर्विसेज,वीए टेक वबाग, नजारा टेक्नोलॉजीस, करूर वैस्य बैंक, मेट्रो ब्रांड्स और वॉकहार्ट भी शामिल हैं.