राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने शेयर एक महीने में 650 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की है.
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने शेयर एक महीने में 650 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की है.
रेखा झुनझुनवाला को मल्टीबैगर स्टॉक ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास 25 स्टॉक्स हैं.
इस तिमाही में इन स्टॉक्स की वैल्यू में 14 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। इसके बाद यह बढ़कर 39000 करोड़ रुपये हो गई.
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो शेयर में सबसे बढ़ियां प्रदर्शन टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर्स में किया है.
टाटा मोटर्स डीवीआर के स्टॉक में इस साल करीब 138 फीसदी का उछाल आया है.
जानकारी अनुसार Tata Motors DVR कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की करीब 1.92 फीसदी हिस्सेदारी है.
टाटा मोटर्स में रेखा झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है और इस साल इसके स्टॉक में 88 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है.
रेखा झुनझुनवाला की 2 फीसदी हिस्सेदारी वाली डीबी रियल्टी शेयर में 108 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है.
झुनझुनवाला फैमली के पास टाइटन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी तकरीबन 5.4 फीसदी है और इस साल टाइटन के स्टॉक में 39 की बढ़ोतरी हुई है.
इसके साथ ही रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो शेयर में जिओजित फाइनेंसियल सर्विसेज,वीए टेक वबाग, नजारा टेक्नोलॉजीस, करूर वैस्य बैंक, मेट्रो ब्रांड्स और वॉकहार्ट भी शामिल हैं.