menu-icon
India Daily
share--v1

दाउद के साथ एक तस्वीर..और इस एक्ट्रेस का करियर हो गया था तबाह

Mandakini: अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का बॉलीवुड से एक अलग ही जुड़ाव रहा है. दाउद का नाम बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना के साथ जुड़ा था, जिसके बाद उसका करियर बर्बाद हो गया था. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री मंदाकिनी थीं.

दाउद के साथ एक तस्वीर..और इस एक्ट्रेस का करियर हो गया था तबाह

दाउद के साथ एक तस्वीर..और इस एक्ट्रेस का करियर हो गया था तबाह

अभिनेत्री मंदाकिनी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का बॉलीवुड से एक अलग ही जुड़ाव रहा है. दाउद का नाम बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना के साथ जुड़ा था, जिसके बाद उसका करियर बर्बाद हो गया था. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री मंदाकिनी थीं.

एक्ट्रेस पर फिदा

उस वक्त अदाकारा मंदाकिनी को हर कोई फिल्म में कास्ट करना चाहता था. उनकी काफी डिमांड बढ़ गई थी. मंदाकिनी बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं. यही वजह थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी उनको पसंद करने लगा था.

साल 1994

इसके बाद साल 1994 में दाऊद और मंदाकिनी के इश्क की काफी चर्चाएं हुई थी. इन दोनों के रिश्ते की बात बॉलीवुड से लेकर हर हर तरफ होने लगी थी. हालांकि, दोनों ने इस रिश्तें पर हामी नहीं भरी लेकिन लोग कहते हैं कि दाऊद मंदाकिनी को फिल्म दिलाने के लिए निर्देशकों को धमकाते भी थे.

हर कोई हिल गया था.

बातें तो तब उछली जब मंदाकिनी और दाऊद को साथ में स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखते हुए साथ पकड़ा गया जिसके बाद हर कोई हिल गया था.

विवादों का सामना करना पड़ा था.

फोटो वायरल होने के बाद सबको लगा कि मंदाकिनी दाऊद की खास है और उनको पता है कि वो कहां भागा है जिसके बाद उनको काफी विवादों का सामना करना पड़ा था.