स्पोर्टस: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया. इस निर्णायक मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ दी सीरीज का अवॉर्ड दिया गया, जबकि यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारत की शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा. उन्होंने बेहद संयम और आत्मविश्वास दिखाते हुए 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक भी रहा. यशस्वी के अलावा रोहित शर्मा (75) और विराट कोहली ने (65) रनों की पारी खेली.
Virat Kohli wraps the chase in style! 👌👌
A commanding 9⃣-wicket victory in Vizag 🔥
With that, #TeamIndia clinch the ODI series by 2⃣-1⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tgxKHGpB3O— BCCI (@BCCI) December 6, 2025Also Read
270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की मजबूत साझेदारी की. रोहित ने सिर्फ 54 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. यशस्वी ने भी सधी हुई बैटिंग करते हुए 75 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा को केशव महाराज ने आउट किया. इसके बाद यशस्वी और विराट कोहली ने बिना किसी दबाव के खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. कोहली ने मात्र 45 गेंदों में 63 रन बनाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने शुरुआती ओवर में ही 1 रन पर रयान रिकेल्टन का विकेट खो दिया, जिन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया. इसके बाद क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा ने मिलकर 112 रनों की साझेदारी की और टीम को संभाला. बावुमा ने 48 रन बनाए, जबकि डिकॉक ने शानदार शतक जमाया. इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकालते हुए अफ्रीकी टीम को 47.5 ओवर में 270 रन पर रोक दिया. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट लिए.
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.
क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज्के, रयान रिकेल्टन, डेवॉल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.