menu-icon
India Daily

'भारतीय टीम ने अपनी...', वनडे सीरीज हारने के बाद अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान

हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा मायूस दिखाई दिए. अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि हम इस मैच को और भी रोमांचक बनाना चाहते थे. बैटिंग के नजरिए से, हमारे पास ज्यादा रन नहीं थे.

auth-image
Edited By: Anuj
 South Africa captain Temba Bavuma

स्पोर्टस: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.  

कप्तान टेम्बा बावुमा का बयान

करारी हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा मायूस दिखाई दिए. अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि हम इस मैच को और भी रोमांचक बनाना चाहते थे. बैटिंग के नजरिए से, हमारे पास ज्यादा रन नहीं थे. लाइट्स में यह आसान हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हमें और समझदारी दिखानी चाहिए थी, क्योंकि हमने विकेट तोहफे में दिए. भारतीय टीम ने अपनी क्वालिटी दिखाई. उन्हें शाबाशी.

भारत का वनडे सीरीज पर कब्जा

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया. इस निर्णायक मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से भी कब्जा जमा लिया.

यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी

भारत की शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा. उन्होंने बेहद संयम और आत्मविश्वास दिखाते हुए 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक भी रहा. यशस्वी के अलावा रोहित शर्मा (75) और विराट कोहली ने (65) रनों की पारी खेली.

270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की मजबूत साझेदारी की. रोहित ने सिर्फ 54 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. यशस्वी ने भी सधी हुई बैटिंग करते हुए 75 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

रोहित-कोहली की अर्धशतकीय पारी

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा को केशव महाराज ने आउट किया. इसके बाद यशस्वी और विराट कोहली ने बिना किसी दबाव के खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. कोहली ने मात्र 45 गेंदों में 63 रन बनाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

साउथ अफ्रीका की खराब शुरूआत

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने शुरुआती ओवर में ही 1 रन पर रयान रिकेल्टन का विकेट खो दिया, जिन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया. इसके बाद क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा ने मिलकर 112 रनों की साझेदारी की और टीम को संभाला. बावुमा ने 48 रन बनाए, जबकि डिकॉक ने शानदार शतक जमाया. इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकालते हुए अफ्रीकी टीम को 47.5 ओवर में 270 रन पर रोक दिया.