menu-icon
India Daily

नहीं थम रहा धुरंधर का भौकाल, थिएटरों में बढ़ाए गए तड़के के शो, 24×7 चलेगी रणवीर की फिल्म

रणवीर सिंह की धुरंधर ने ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के बाद मुंबई के थिएटरों में हलचल मचा दी है. भारी मांग के चलते अब फिल्म के आधी रात बाद और सुबह 6 बजे तक शो चल रहे हैं, और धुरंधर 24×7 दिखाई जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dhurandhar Shows -India Daily
Courtesy: X

रणवीर सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे बड़े पर्दे पर आते हैं तो सिर्फ फिल्म नहीं, एक इवेंट लेकर आते हैं. उनकी नई फिल्म धुरंधर, जो 5 दिसंबर को रिलीज हुई, ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों की भारी डिमांड के चलते थिएटरों को अब फिल्म को 24×7 शो देने पड़े हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह इंटेंस जासूसी थ्रिलर शुरुआत से ही चर्चा में थी और रिलीज के साथ ही इसकी ओपनिंग ने सबको चौंका दिया.

धुरंधर को मिली ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के बाद मुंबई के मल्टीप्लेक्स लगातार शो बढ़ा रहे हैं. सबसे ज्यादा हलचल मैक्सस सिनेमा भायंदर में देखने को मिली, जहां रात 12:00 बजे से सुबह 7:00 बजे के बीच कुल 8 नए शो जोड़ दिए गए.

रात भर चलते रहे धुरंधर के शो

मेट्रो इनॉक्स ने 1:30 AM का शो रखा है, जबकि PVR सिटी मॉल, मूवीमैक्स सायन, PVR ओबेरॉय मॉल, INOX मलाड, INOX स्काई सिटी, PVR मार्केट सिटी कुर्ला सहित कई थिएटरों ने या तो 6 AM शो जोड़े हैं, या आधी रात 11:55 PM के शो जो वास्तव में 12:00 के बाद शुरू होंगे.

मुंबई में दर्शकों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि धुरंधर उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है जिन्हें रात भर और सुबह-सुबह तक चलाया जा रहा है — ठीक वैसे ही जैसे
सूर्यवंशी, गंगूबाई, दृश्यम 2, जवान, पठान, एनिमल और स्त्री 2 के साथ हुआ था.

धुरंधर की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, धुरंधर ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. यह अहान पांडे – अनीत पड्डा स्टारर सैयारा को पीछे छोड़ चुकी है, जिसने ओपनिंग डे पर 21.50 करोड़ कमाए थे. हालांकि यह अभी भी विक्की कौशल की ‘छावा’ से पीछे है, जिसने 31 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग ली थी.

रिलीज वाले दिन धुरंधर की हिंदी ऑक्यूपेंसी काफी मजबूत रही—

  •  सुबह: 15.49%
  •  दोपहर: 28.24%
  •  शाम: 35.59%
  •  रात: 55.90%

खासतौर पर रात के शो में आधे से ज्यादा सीटें भरी रहीं, और इसी मांग को देखते हुए तड़के के शो जोड़े गए.