menu-icon
India Daily

'उम्मीद नहीं थी कि 60 साल की उम्र में प्यार मिलेगा', गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे आमिर खान ने रिलेशनशिप पर खुलकर की बात

आमिर खान ने एक कार्यक्रम में अपने रिश्तों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह 60 की उम्र में दोबारा प्यार मिलने की उम्मीद नहीं करते थे, लेकिन गौरी स्प्रैट ने उनकी जिंदगी में नई खुशियां ला दीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Aamir Khan, Gauri Spratt
Courtesy: SOCIAL MEDIA

एक मीडिया कार्यक्रम पहुंचे अभिनेता आमिर खान ने पहली बार खुले दिल से अपने रिश्तों, पुराने विवाहों और मौजूदा प्यार पर बात की. उन्होंने बताया कि रीना दत्ता और किरण राव से अलग होने के बावजूद उनके संबंध सम्मान और अपनापन से भरे हैं. बातचीत के दौरान आमिर ने यह भी स्वीकार किया कि 60 की उम्र में दोबारा प्यार पाने की उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी, लेकिन  गौरी स्प्रैट ने उनके जीवन में एक नई शांति और सुकून ला दिया है.

 रिश्तों पर आमिर का साफ नजरिया

आमिर ने मंच पर कहा कि उनके दोनों विवाह भले ही नहीं चल पाए, लेकिन मानवीय रिश्तों में कभी दूरी नहीं आई. उन्होंने बताया कि रीना और किरण आज भी उनके परिवार का हिस्सा हैं. आमिर के अनुसार, “हम पति-पत्नी के रूप में अलग हुए, इंसान के रूप में नहीं.” उन्होंने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी को समझने में उन्हें बहुत कुछ सिखाया है.

 60 की उम्र में दोबारा मिला प्यार

आमिर ने पहली बार कबूल किया कि वे कभी उम्मीद नहीं करते थे कि उन्हें फिर से कोई साथी मिलेगा. उन्होंने कहा कि गौरी स्प्रैट ने उनके जीवन में स्थिरता और सुकून भरा है. आमिर ने यह भी कहा कि वह खुद को बेहद ‘लकी’ मानते हैं कि उन्हें ऐसा साथी मिला, जिसने उन्हें भावनात्मक रूप से और मजबूत बनाया.

गौरी के साथ कैसे रिलेशनसिप में आए आमिर

आमिर ने इस साल अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी को दुनिया से परिचित कराया. उन्होंने बताया कि वे गौरी को 25 साल से जानते हैं, और लगभग 18 महीनों से डेट कर रहे हैं. गौरी अब आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में भी काम कर रही हैं और उनके छह साल के बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं.

 परिवार में बनी सौहार्द की मिसाल

आमिर ने बताया कि उनके परिवार में किसी तरह की दूरी नहीं है. रीना, किरण उनके माता-पिता और बच्चे–सब एक परिवार की तरह जुड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में रिश्तों को सम्मान और संवेदना के साथ निभाना ही सबसे बड़ी कला है.

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस में नजर आएंगे आमिर

आमिर खान अब Happy Patel: Khatarnak Jasoos में एक खास कैमियो में दिखाई देंगे. यह फिल्म वीर दास के निर्देशन डेब्यू और इमरान खान की वापसी को लेकर चर्चाओं में है. फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी.