menu-icon
India Daily

बिग बॉस से निकलते ही मालती चहर ने किया अमाल मलिक को एक्सपोज, खोल कर रख दिए सारे चिट्ठे

बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद मालती चाहर ने पहली बार अमाल मलिक पर लगाए गए आरोपों पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि अमाल ने उनकी आंखों में देखकर झूठ बोला और उन्हें फैनगर्ल बताकर उनकी छवि खराब की. मालती ने शो के अंदर और बाहर उनके रिश्ते से जुड़े बड़े खुलासे किए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Malti Chahar Exposes Amaal Mallik -India Daily
Courtesy: X

बिग बॉस 19 के घर से बाहर आने के बाद मालती चाहर अब साफ शब्दों में अपनी बात रख रही हैं. शो के अंदर उनके और अमाल मलिक के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें होती रहीं और घरवालों के बीच भी यह मुद्दा चर्चा में रहा. अब पहली बार मालती ने यह साफ कर दिया है कि अमाल ने न सिर्फ सच्चाई छुपाई बल्कि कई बार उनकी आंखों में देखकर भी झूठ बोला. द फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में मालती ने अपनी पूरी कहानी खोली है.

मालती ने बताया कि शो में आने से पहले वह और अमाल एक दूसरे को जानते थे. वे कई बार बाहर मिल चुके थे और अच्छी बातचीत भी होती थी. लेकिन घर के अंदर आते ही अमाल ने यह दिखाना शुरू कर दिया कि वे सिर्फ दो मिनट के लिए किसी पार्टी में मिले थे और वह भी बस एक बार.

मालती ने खोला अमाल मलिक का भेद

मालती ने कहा कि यह बात पूरी तरह गलत है. उन्होंने बताया कि शो में आने से पहले उन्होंने और अमाल ने तय किया था कि वे सिर्फ इतना ही कहेंगे कि वे एक बार मिले हैं ताकि लोग उन्हें लिंक न करें. लेकिन मालती के अनुसार अमाल ने इस बात को पूरी तरह तोड़ मरोड़ कर पेश किया और उन्हें ऐसे दिखाया जैसे वह उनकी फैनगर्ल हों.

उन्होंने कहा कि जब शहबाज ने आकर बताया कि अमाल बाहर ऐसी बातें कर रहे हैं तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. मालती ने कहा कि यह बात उन्हें चोट पहुंचाती है क्योंकि वह किसी को गलत साबित नहीं करना चाहती थीं लेकिन अमाल बार बार झूठ बोल रहे थे. मालती ने कहा कि अमाल ने उनकी आंखों में देखकर भी झूठ बोला और यही बात उन्हें सबसे ज्यादा लगी.

कन्फेशन रूम में भी उठी यह बात

मालती ने बताया कि इस पूरी स्थिति के कारण उन्हें कन्फेशन रूम में भी बुलाया गया था. बिग बॉस की टीम ने दोनों से कहा था कि इस मामले को आपस में सुलझा लें क्योंकि इसकी वजह से घर का माहौल खराब हो रहा है. मालती के अनुसार उन्होंने अमाल को समझाने की कोशिश की कि यह तरीका उन्हें गलत दिखा रहा है लेकिन अमाल ने बात को समझने के बजाय और ज्यादा दूरी बना ली.

इंटरव्यू के दौरान मालती से पूछा गया कि जब उन्होंने बताया कि अमाल ने एक बार उन्हें गॉर्जियस कहा था तो वह इतना नाराज क्यों हुए. इस पर मालती ने कहा कि वह खुद हैरान थीं कि किसी को गॉर्जियस कहना बुरा कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि घर के अंदर भी अमाल ने उन्हें ब्यूटीफुल कहा था. तो फिर बाहर इस बात पर हंगामा क्यों किया जा रहा है. मालती का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता था कि इस एक शब्द के चलने पर इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा. मालती ने बताया कि घर से बाहर निकलने से पहले उन्होंने अमाल को जवाब दिया था और जोर से डांटा भी था लेकिन वह हिस्सा टीवी पर नहीं दिखाया गया.