menu-icon
India Daily

अब दिल्ली के वायु प्रदूषण पर होगा करारा प्रहार, रेखा सरकार ने गठित की हाई लेवल कमिटी

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेषज्ञ समूह और एक हाई-लेवल समिति बनाई है. दोनों मिलकर प्रदूषण रोकथाम, निगरानी और क्रियान्वयन पर काम करेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
state government has constituted a high-level committee to control Delhi pollution.
Courtesy: social media

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए सरकार ने एक नई रणनीति अपनाई है. शनिवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर सलाह देने के लिए विशेषज्ञ समूह बनाया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक हाई-लेवल इम्प्लीमेंटेशन कमेटी भी गठित की गई है, जो सभी निर्देशों और कार्ययोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन की निगरानी करेगी.

प्रदूषण रोकथाम के लिए विशेषज्ञ समूह

सरकार द्वारा गठित यह विशेषज्ञ समूह वायु प्रदूषण के नियंत्रण, रोकथाम और कमी को लेकर व्यवहारिक सुझाव देगा. सिरसा ने बताया कि इसमें विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञ शामिल हैं, जो सरकार के लिए थिंक टैंक की तरह काम करेंगे. यह समूह तकनीकी और नीतिगत सलाह देकर राजधानी को स्वच्छ हवा दिलाने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा.

 हाई-लेवल समिति की क्या होंगी जिम्मेदारियां

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बनी यह समिति प्रदूषण से निपटने के लिए जारी निर्देशों और योजनाओं को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी संभालेगी. समिति का लक्ष्य सभी विभागों के बीच समन्वय बढ़ाना और कार्रवाई की गति तेज करना है. यह कोर्ट और अन्य संस्थाओं द्वारा जारी निर्देशों की भी सख्ती से निगरानी करेगी.

दोनों संस्थाओं का संयुक्त प्रयास

पर्यावरण मंत्री के अनुसार विशेषज्ञ समूह दिमाग की भूमिका निभाएगा, जबकि इम्प्लीमेंटेशन कमेटी कार्यान्वयन का हाथ बनेगी. सरकार का मानना है कि इस संयुक्त प्रयास से प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को नई गति मिलेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता और सरकार के सहयोग से दिल्ली जल्द ही स्वच्छ हवा की ओर बढ़ेगी.

 मौसम में बदलाव और न्यूनतम तापमान

शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो मौसम सामान्य से तीन डिग्री कम है. शुक्रवार को यह 5.6 डिग्री था, जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी.

 हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

शनिवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 334 पहुंच गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है. शुक्रवार शाम यह 327 था. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में 8 से 10 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान रह सकता है. तेज हवाएं शुरू होने पर प्रदूषण में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है.