IPL 2025, CSK vs RR Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को राजस्थान ने 6 विकेट से जीत लिया है. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसे राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. चेन्नई की टीम इस समय अंक तालिका में 10वें नंबर पर काबिज है, तो वहीं राजस्थान की टीम 9वें नंबर पर है. दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन में सफर खत्म हो चुका है. हालांकि, राजस्थान ने एक अच्छी याद के साथ अपने आखिरी मैच में फतेह हासिल कर सीजन को अलविदा कहा.
10:58:56 PM
राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार सीजन का आखिरी मैच रन चेस करते हुए जीत लिया है. 6 विकेट से रजवाड़ों ने चेन्नई को करारी मात दी है.
10:48:48 PM
राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लगा है. रियान पराग 3 रन बनाकर आउट.
10:41:17 PM
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा है. सूर्यवंशी 57 रन बनाकर आउट.
10:40:57 PM
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन 41 रन बनाकर आउट.
10:29:28 PM
चेन्नई के खिलाफ वैभव का बल्ला जमकर चल रहा है. सूर्यवंशी ने 27 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी.
10:23:40 PM
राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया है.
10:00:29 PM
राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 के पार पहुंच गया है.
09:50:59 PM
यशस्वी जायसवाल 36 बनाकर आउट हो गए. अंशुल को मिला विकेट.
09:36:56 PM
राजस्थान की बैटिंग शुरू हो गई है. क्रीज पर वैभव-यशस्वी उतरे हैं.
09:21:27 PM
चेन्नई ने राजस्थान को 188 रनों का लक्ष्य दिया है. चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए.
08:56:51 PM
चेन्नई ने इस मुकाबले में बेहरतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने 15.3 ओवरों में 150 रन पूरे कर लिए हैं.
08:46:24 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और आकाश मधवाल मे डेवाल्ड ब्रेविस को मैदान से बाहर रास्ता दिखाया है. ब्रेविस 25 गेंदों पर 42 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:27:17 PM
चेन्नई के इस मुकाबले में 100 रन पूरे हो गए हैं और उन्होंने 10 ओवरों तक 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं।
08:12:04 PM
चेन्नई ने इस मुकाबले में 5वां विकेट गंवा दिया है और युद्धवीर सिंह ने रविंद्र जडेजा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:06:27 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और वानिंदु हसरंगा ने रविचंद्रन अश्विन को मैदान से बाहर भेजा है. अश्विन 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:02:18 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और तुषार देशपांडे ने आयुष म्हात्रे को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. म्हात्रे 20 गेंदों पर 43 रन बनाकर ऑउट हुए.
07:56:36 PM
चेन्नई ने इस मुकाबले में 50 रन पूरे कर लिए हैं. 5 ओवरों के बाद उनका स्कोर 55-2 है.
07:42:54 PM
चेन्नई को दूसरा झटका लगा है और युध्दवीर सिंह ने उर्विल पटेल को जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेजा है.
07:40:55 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और युद्धवीर सिंह ने डेवोन कॉन्वे को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:33:54 PM
इस मुकाबले में चेन्नई की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. उनके लिए मैदान पर आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर उतर चुके हैं.
07:14:21 PM
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण धोष.
07:10:08 PM
यशस्वी जायसवाल, वैभन सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युध्दवीर सिंह, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल.
इंपैक्ट प्लेयर: लुहान-ड्रे-प्रिटोरियस, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह.
07:02:57 PM
राजस्थान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:26:45 PM
चेन्नई बनाम राजस्थान मुकाबले की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. तो वहीं राजस्थान ने भी 14 मुकाबलों में बाजी मारी है.