menu-icon
India Daily

LIVE Khaleda Zia Dies Live Update: बांग्लादेश में शोक की लहर, 80 वर्ष की उम्र में खालिदा जिया ने दुनिया को कहा अलविदा

Khaleda Zia Dies Live Update: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया है. 80 साल की उम्र में खालिदा ने ढाका के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली. 

Shilpa Shrivastava
Khaleda Zia Dies Live Update: बांग्लादेश में शोक की लहर, 80 वर्ष की उम्र में खालिदा जिया ने दुनिया को कहा अलविदा
Courtesy: X (@DDNewslive)

Khaleda Zia Dies Live Update: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया है. 80 साल की उम्र में खालिदा ने ढाका के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली. उनकी पार्टी ने फेसबुक पर एक बयान जारी किया, जिसके अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन का आज सुबह 6 बजे निधन हो गया.

12:00:23 PM

शहबाज शरीफ ने खालिदा जिया की मौत पर जताया दुख

11:58:59 AM

ढाका की यूएस एम्बेसी ने जताया दुख

खालिदा जिया ने बांग्लादेश के आधुनिक इतिहास को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है.

11:12:47 AM

ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल के बाहर एलीट फोर्स तैनात

10:54:52 AM

ढाका के एवरकेयर अस्पताल के बाहर भीड़

10:15:14 AM

तस्लीमा नसरीन ने खालिदा जिया की मौत पर किया पोस्ट- 

10:11:21 AM

"देश ने एक महान संरक्षक खो दिया है- मुहम्मद यूनुस

09:54:54 AM

खालिदा जिया की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख

09:30:29 AM

खालिदा जिया का अनोखा रिकॉर्ड

खालिदा जिया 1991, 1996 और 2001 के आम चुनावों में पांच अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों से चुनी गईं. 2008 में, उन्होंने उन सभी तीन निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की.
 

09:28:33 AM

ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल के बाहर का वीडियो

09:27:35 AM

खालिदा जिया को रखा गया था वेंटिलेटर पर 

12 दिसंबर की रात खालिदा जिया को वेंटिलेटर पर रखा गया. मेडिकल बोर्ड के प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट शाहबुद्दीन तालुकदार के एक बयान के अनुसार, "उनकी सांस लेने में दिक्कतें बढ़ गईं, ऑक्सीजन लेवल गिर गया और कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल बढ़ गया."

09:27:28 AM

खालिदा जिया को क्या थी बीमारी

खालिदा के डॉक्टरों ने बताया कि खालिदा जिया को लिवर का एडवांस सिरोसिस, गठिया, डायबिटीज और सीने और दिल की समस्याएं थीं.

09:27:17 AM

बांग्लादेश की पूर्व PM और BNP प्रमुख खालिदा जिया का निधन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का निधन हो गया है. ढाका के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान लंबी बीमारी के बाद खालिदा जिया ने 80 की उम्र में अंतिम सांस ली. BNP ने बताया कि उनकी चेयरपर्सन का मंगलवार सुबह 6 बजे निधन हो गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां