menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में ईडी की रेड से लेकर, विपक्ष पर मोदी के जुबानी हमले तक...पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Lok Sabha Elections 2024: मंगलवार 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. 12 राज्यों के 94 सीट पर मतदान होंगे. इस बीच राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
PM Modi

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल यानी की 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों के 94 सीट पर मतदान होंगे. इस बीच राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, उसके बाद उन्होंने अयोध्या में एक रोड शो किया. बाद में वह चुनाव प्रचार के लिए रविवार रात को भुवनेश्वर पहुंचे. वह सोमवार को ब्रह्मपुर और नौरंगपुर में रैलियां करेंगे.

07:40:59 PM

ED की छापेमारी पर क्या बोले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

07:28:57 PM

'राक्षसराज' है मोदी का राज- तेजस्वी यादव

07:00:50 PM

अनिल विज ने साधा कांग्रेस पर निशाना

06:38:38 PM

इस देश में लुटेरों को जेल में जाना है- सम्राट चौधरी

06:03:38 PM

BJP का मंत्र है विकास और विकास, जबकि YSR कांग्रेस का मंत्र है भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार पीएम मोदी

05:35:43 PM

उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला

05:20:04 PM

किरकिरी के बाद फिर बदले चन्नी के बोल, कहा- मैं हमले की निंदा करते हूं, कल पुंछ हमले को बताया था बीजेपी का चुनावी स्टंट

04:56:32 PM

नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका, पार्टी की पूरी कारगिल इकाई ने दिया इस्तीफा

04:41:25 PM

'YSR कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार फुल स्पीड में है', बोले पीएम मोदी

04:37:02 PM

जिनके पास से नोटों के पहाड़ मिलते हैं वे कांग्रेस के प्रथम परिवार के करीबी होते हैं- पीएम मोदी

04:19:59 PM

4 जून तक कई कांग्रेस नेता छोड़ेंग पार्टी- आचार्य प्रमोद कृष्णम

03:51:27 PM

एक ओर रामभक्त दूसरी ओर रामद्रोही हैं- सीएम योगी

03:45:09 PM

BJP की बातें और वादें सब झूठे हैं- अखिलेश यादव

03:32:13 PM

कांग्रेसियों की मति मारी गई है जो ये राम का विरोध कर रहे - सीएम योगी

03:14:40 PM

ये लोग मोदी को हराने के लिए पैसा जुटाए थे- गिरिराज सिंह

02:23:27 PM

झारखंड में नोटों के पहाड़ मिला है-पीएम मोदी

नबरंगपुर में एक सार्वजनिक सभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ पाए जा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि चोरी उन्होंने की और पैसा मोदी ले जा रहे हैं. अब मुझे बताएं, अगर मैं रुकूं उनकी चोरी बंद करो, उनकी कमाई बंद करो, उनकी लूट बंद करो, ये मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे? लेकिन मुझे ये काम करना चाहिए या नहीं?


 

01:36:04 PM

ओडिशा में पीएम मोदी

नबरंगपुर में एक सार्वजनिक सभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 40 साल पहले, एक प्रधान मंत्री ओडिशा आए थे. उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं लेकिन गरीबों तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं. यानी 100 पैसे में से कांग्रेस के पंजे ने 85 पैसे लूट लिए. आपने इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया और मैंने कहा कि मैं एक रुपया भेजूंगा और किसी को एक पैसा भी नहीं खाने दूंगा. 

 

01:19:44 PM

भूपेश बघेल रायबरेली और अशोक गहलोत अमेठी के आब्जर्वर नियुक्त

कांग्रेस ने भूपेश बघेल को रायबरेली और अशोक गहलोत को अमेठी का एआईसीसी वरिष्ठ आब्जर्वर  नियुक्त किया. 

 

12:21:25 PM

कन्हैया कुमार ने भरा पर्चा

कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से पर्चा भर दिया. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी रहे. 

 

10:52:55 AM

कांग्रेस कार्यालय पर हमला

उत्तर प्रदेश के अमेठी गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ पर एसपी अमेठी अनूप कुमार सिंह का कहना है 'कल रात कांग्रेस जिला कार्यालय से हमें फोन आया कि कुछ लोगों ने बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं. घटना का संज्ञान लेते हुए. पुलिस बल को मौके पर भेजा गया  स्थिति को सामान्य कर लिया गया है. 

 

10:51:14 AM

BJD सरकार की एक्सपायरी डेट

पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून पर यहां की BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है. आज 6 मई है, 6 जून को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा. 10 जून को भुवनेश्वर में BJP के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा. मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं.

 

07:10:46 AM

लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल

चरण 1- 19 अप्रैल (मतदान संपन्न)

चरण 2- 26 अप्रैल (मतदान संपन्न)

चरण 3- 7 मई

चरण 4 - 13 मई

चरण 5 - 20 मई

चरण 6 - 25 मई

चरण 7 - 1 जून

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को होगी.