menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Election 2024 Live: बंगाल में ममता दीदी को थैंक्यू क्यों कहने लगे पीएम मोदी?

Lok Sabha Chunav Live: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए चंद दिनों में वोटिंग शुरू होने वाली है. ऐसे में दूसरे चरण के मतदान के लिए लगातार नामांकन किया जा रहा है. इस बीच नेताओं का रूठना-मनाना और पाला बदलना भी जारी है.

auth-image
Nilesh Mishra
Lok Sabha Elections India
Courtesy: Social Media

लोकसभा चुनाव का ताप अब देशभर में महसूस हो रहा है. हर दिन नेता पार्टी बदल रहे हैं, रूठने-मनाने के बीच नामांकन करवा रहे हैं और जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. आज पीएम मोदी कई जगहों पर रैली करने वाले हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी को हर दिन झटके पर झटके लग रहे हैं. कांग्रेस ने संजय निरुपम को पार्टी से निकालने का फैसला लिया है. वहीं, उसके फायर ब्रांड प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने खुद ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. एक दिन पहले ही बॉक्सर विजेंदर सिंह भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

05:12:32 PM

BJP-RSS पर बरसे पीएम मोदी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बोले PM मोदी, "क्या बीजेपी-आरएसएस वालों के परिवार से कोई देश की आजादी के लिए मरा या फांसी पर चढ़ा. हमारे लोगों ने देश के लिए जान दी."

05:02:07 PM

राम मंदिर पर बोले मोदी

कूच बिहार में पीएम मोदी ने कहा, "मोदी की नीयत सही है, इसलिए दशकों बाद जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्ति मिली. दशकों बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ. 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना. इसलिए देश कहता है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है."

04:02:58 PM

बंगाल में मोदी

कूच बिहार में बोले मोदी, 'सबसे पहले ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं'

03:38:20 PM

हिमाचल प्रदेश में बोलीं कंगना रनौत

03:34:29 PM

बुरे फंसे सुरजेवाला

हेमा मालिनी पर दिए बयान को लेकर बुरे फंसे रणदीप सुरजेवाला, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

02:50:45 PM

संजय निरुपम

कांग्रेस से निकाले जाने पर बोले संजय निरुपम, 'कांग्रेस में 5 पावर सेंटर हैं'

02:09:40 PM

अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने जालौर सीट से भरा पर्चा

01:35:59 PM

बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले गौरव वल्लभ

01:08:09 PM

भारत रत्न पर बोले PM मोदी

PM मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'कांग्रेस हो या आरजेडी... इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है. यही कांग्रेस और आरजेडी थी, जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया.'

01:03:22 PM

नामांकन से पहले तेजस्वी सूर्या का रोडशो

12:54:18 PM

NDA पर बोले PM मोदी

जमुई में बोले PM मोदी, 'बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया. बिहार को NDA गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है.'

12:31:17 PM

जमुई में पीएम मोदी का संबोधन

12:29:19 PM

जमुई में बोल रहे हैं PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'राम विलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं लेकिन मुझे संतोष है कि उनके विचारों को भाई चिराग पासवान आगे बढ़ा रहे हैं'

12:21:56 PM

जमुई में बोल रहे हैं नीतीश कुमार

12:20:56 PM

जमुई में बोले नीतीश कुमार

जमुई में पीएम मोदी के सामने बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, 'अब हमेशा NDA में ही रहना है'

12:16:05 PM

कांग्रेस से निकाले जाने पर बोले संजय निरुपम

कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के मामले पर संजय निरुपम ने कहा है कि उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया था.

12:02:14 PM

चुनावी रैली को संबोधित करने बिहार के जमुई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

11:51:47 AM

जेल से बाहर आने के बाद परिवार के साथ राजघाट पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह

बुधवार देर शाम को रिहा होने के बाद सक्रिय हो गए हैं संजय सिंह. AAP सांसद संजय सिंह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट में उनके समाधि स्थल पर पहुंचे.

#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh along with his wife and party workers visits Raj Ghat to pay tribute to Mahatma Gandhi.

He was released from Tihar Jail on bail yesterday after six months in the Delhi Excise Policy case. pic.twitter.com/ZNbOdpGtCm

11:30:43 AM

'ड्रीम गर्ल' ने मथुरा लोकसभा सीट से फिर भरा पर्चा.

11:16:16 AM

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम सीट से भरा पर्चा

11:11:01 AM

जिद पर अड़े पप्पू यादव

कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ सकते हैं चुनाव