menu-icon
India Daily

जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत नाक होगी साफ!

Beauty Tips: नाक के ब्लैकहेड्स एक आम समस्या है, जो अधिकांश लोगों को होती है. यह समस्या खासकर तब होती है जब त्वचा पर अधिक तेल जमा हो जाता है, जिससे नाक पर काले धब्बे या ब्लैकहेड्स बन जाते हैं. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Home Remedies To Remove Blackheads
Courtesy: Pinterest

Home Remedies To Remove Blackheads: नाक के ब्लैकहेड्स एक आम समस्या है, जो अधिकांश लोगों को होती है. यह समस्या खासकर तब होती है जब त्वचा पर अधिक तेल जमा हो जाता है, जिससे नाक पर काले धब्बे या ब्लैकहेड्स बन जाते हैं. 

इनसे छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर महंगे उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें से कुछ का असर न के बराबर होता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे, जिनसे आप बिना किसी नुकसान के नाक के ब्लैकहेड्स को कम कर सकते हैं.

शहद और दालचीनी 

शहद और दालचीनी का मिश्रण आपके ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए बहुत असरदार है. शहद एंटीबैक्टीरियल होता है, जो त्वचा को साफ करता है, वहीं दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है. इन दोनों का उपयोग करने से नाक के ब्लैकहेड्स कम हो सकते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें:

1 चम्मच शहद और थोड़ी सी दालचीनी लेकर अच्छे से मिलाएं.
इस मिश्रण को अपनी नाक पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
फिर, कॉटन पैड से साफ कर लें और चेहरे को पानी से धो लें.

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में प्राकृतिक क्लींजर होते हैं, जो ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करते हैं. यह आपकी नाक की गंदगी को निकालने में कारगर है.

कैसे इस्तेमाल करें:

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में हल्दी और शहद मिलाकर पैक बनाएं.
इस पैक को नाक पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें.
5-10 मिनट बाद पानी से धो लें.