menu-icon
India Daily

Relationship Tips: लड़ाई, झगड़ा, बहस से नहीं...इस वजह से रिश्ते का होता है 'The End' , एक्सपर्ट ने किया खुलासा

रिश्ते की मजबूती समझ, विश्वास, वफादारी और प्यार  पर आधारित होती है. जबकि प्यार एक स्वस्थ शादी की नींव है. जब एक शादी टूटने लगती है, तो अक्सर अनसुलझे विवादों को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन क्या ये वाकई इसका एकमात्र कारण होते हैं?

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Relationship Tips
Courtesy: Pinterest

Relationship Tips: रिश्ते की मजबूती समझ, विश्वास, वफादारी और प्यार  पर आधारित होती है. जबकि प्यार एक स्वस्थ शादी की नींव है. जब एक शादी टूटने लगती है, तो अक्सर अनसुलझे विवादों को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन क्या ये वाकई इसका एकमात्र कारण होते हैं?

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का मानना है कि विवाद शादी के लिए सबसे बड़ा खतरा नहीं है, बल्कि आत्म-रक्षा (self defense) है. वो पल जब आप अपनी असली इमोशन को छिपाते हैं, जब आप sensitive होने के बजाय चुप रहते हैं, या जब आप शांति बनाए रखने के लिए खुद का दबा हुए पेश करते हैं. यह सब सही लगता है, लेकिन ये छोटी-छोटी बातें मिलकर एक दीवार बना देती हैं जो धीरे-धीरे दोनों के बीच खाई बढ़ा देती है.

बिना कहे दूरी बनाना

एक्सपर्ट्स का मानना है कि हर बार जब आप अपने पार्टनर से खुद को बचाते हैं, तो आप वही दूरी बना रहे होते हैं जिसे आप टालना चाहते हैं. अपने विचारों और इरादों को अपने साथी से छुपाने की आदत रिश्ते में धीरे-धीरे एक बड़ा फासला पैदा कर सकती है.

वो कपल्स जो दशकों तक एक-दूसरे के साथ गहरे संबंध बनाए रखते हैं, वो वो नहीं होते जो कभी एक-दूसरे को चोट नहीं पहुंचाते. बल्कि वे वो होते हैं जिन्होंने यह स्वीकार किया कि अपने साथी के साथ ईमानदारी से अपूर्ण होने से ज्यादा सुरक्षित दूरी बनाए रखना बेहतर नहीं है. 

जब दो लोग एक-दूसरे के साथ इमोशनली सेफ फील करते हैं तो वे एक-दूसरे से दीवारें नहीं बनाते. इसके बजाय, दीवारें अपने आप गिर जाती हैं और वे एक-दूसरे के साथ गहरे इमोशनल लेवल पर जुड़ने में सक्षम होते हैं. इमोशनल कनेक्शन physical intimacy को जन्म देता है और पार्टनर्स के बीच निकटता बढ़ती है. जब एक शादी में  इमोशनली सेफ्टी होती है, तो पार्टनर के साथ physical intimacy जबरदस्ती नहीं लगती है.  बल्कि यह एक प्राकृतिक और आकर्षक कनेक्शन होता है.