menu-icon
India Daily

ट्रंप के सीक्रेट न्यूकिलयर टेस्ट करने के दावे से भड़का चीन! जानें पलटवार में चेतावनी के साथ क्या दी नसीहत?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, रूस समेत कई देशों पर न्यूक्लियर टेस्ट करने का आरोप लगाया. जिसपर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन ने साफ रूप से कह दिया कि वह परमाणु रणनीति का सम्मान करते है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
ट्रंप के सीक्रेट न्यूकिलयर टेस्ट करने के दावे से भड़का चीन! जानें पलटवार में चेतावनी के साथ क्या दी नसीहत?
Courtesy: X (@DonaldTrumpnq,@_MegaPolitics)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा किया था कि अन्य देशों की तरह अमेरिका भी जल्द ही  न्यूक्लियर हथियारों को टेस्ट करेगा. उन्होंने पाकिस्तान, चीन समेत कई बड़े देशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी न्यूक्लियर हथियारों के टेस्ट में जुट गए हैं. जिसपर चीन की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. 

चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के इन दावों को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि 'चीन एक जिम्मेदार परमाणु-हथियार संपन्न देश' है. उन्होंने हमेशा आत्मरक्षा परमाणु रणनीति को बरकरार रखा है और परमाणु परीक्षण स्थगित करने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन किया है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को न्यूक्लियर हथियारों को लेकर कहा कि चीन और रूस जैसे देश जमीन के नीचे भूमिगत परमाणु परीक्षण किए हैं. जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी गई है. इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भी अब ऐसा ही करने वाला है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अकेला वैसा देश नहीं बनना चाहता है जो परीक्षण में पीछे रह जाए. उन्होंने यह सारी बातें सीबीएस के एक कार्यक्रम के दौरान कहा था. उन्होंने परीक्षण करने वाले देशों में उत्तर कोरिया और पाकिस्तान के नाम को भी जोड़ा था. इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि किसी भी अन्य देश के मुकाबले हमारे पर ज्यादा परमाणु हथियार है, इसके बाद भी मुझे ऐसा लगता है कि हमें परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में कुछ करना चाहिए.

किन देशों के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार?

ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले में उन्होंने  राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी, दोनों के साथ बात की थी. उन्होने अमेरिका की ताकत के बारे में बात करते हुए कहा कि अमेरिका के पास दुनिया को 150 बार उड़ा देने वाले परमाणु हथियार हैं. ट्रंप ने रूस और चीन के पास भी परमाणु का भंडार बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के बाद रूस के पास और फिर चीन के पास  परमाणु हथियार है. उन्होंने कहा कि मैंने युद्ध विभाग को समान आधार पर हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है, यह प्रक्रिया तुरंत शुरू होगी.

ट्रंप का परमाणु परीक्षण संबंधी आदेश रूस द्वारा एक नई परमाणु ऊर्जा चालित क्रूज मिसाइल, बुरेवेस्टनिक का परीक्षण करने के बाद आया है. रूस ने एक परमाणु ऊर्जा चालित और परमाणु क्षमता वाले अंडरवाटर ड्रोन का भी परीक्षण किया है. हालांकि अमेरिका से तीन दशकों बाद होने वाले विस्फोट को लेकर जब सवाल पूछा गया तो ट्रंप ने कहा कि वह भी अन्य देशों की तरह परमाणु हथियार परीक्षण करेंगे.