menu-icon
India Daily

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन ये चीज खाने से ग्रह दोष और बीमारी होती हैं दूर; जानें आसान रेसिपी

Dahi Chura Benefits: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति पर दही-चुड़ा खाने की परंपरा है. दही-चुड़ा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं. आइए जानते हैं दही-चुड़ा बनाने की सरल विधि.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Makar Sankranti 2025
Courtesy: Pinterest

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन घरों में कई प्रकार के पकवान बनाए और खाए जाते हैं, जिनमें से कुछ खास पकवानों का खास महत्व होता है. इन खास पकवानों में खिचड़ी, चावल, गुड़ और तिल का नाम प्रमुख है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच मकर संक्रांति पर दही-चुड़ा खाने का एक अलग ही उत्साह होता है. दही-चुड़ा न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है. यह डिश मिनटों में तैयार हो जाती है और इसमें आप चीनी, गुड़ या पाउडर चीनी का उपयोग कर सकते हैं. कुछ लोग दही-चुड़ा में ताजे फल और सूखे मेवे भी डालते हैं ताकि इसका स्वाद और बढ़ सके .आइए जानें दही-चुड़ा बनाने की विधि.

मकर संक्रांति के दिन दही-चुड़ा खाना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. यह केवल एक स्वादिष्ट पकवान नहीं है, बल्कि इसके पीछे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. दही-चुड़ा सूर्य देवता का प्रिय प्रसाद माना जाता है. इस दिन सूर्य देवता को दही-चुड़ा अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. कहा जाता है कि मकर संक्रांति पर दही-चुड़ा खाने से किस्मत और समृद्धि में वृद्धि होती है. इसके अलावा, दही-चुड़ा खाने से ग्रह दोष भी दूर होते हैं.

दही-चुड़ा बनाने की विधि

  • दही-चुड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको मोटा पोहा (चुड़ा) चाहिए. इस पोहे को अच्छे से पानी में भिगोकर धो लें, जैसे चावल धोते हैं. अगर पोहा मोटा हो तो इसे साफ पानी में करीब 2 मिनट के लिए भिगोकर रख लें. फिर पानी को अच्छे से निचोड़कर पोहे को थोड़ी देर के लिए अलग रख दें.
  • अब दही तैयार करें. ताजा और गाढ़ा दही लें और उसे हल्का सा फेंट लें. फिर इस दही में पाउडर गुड़ या चीनी डालकर अच्छे से मिला लें. आप चाहें तो इसमें शहद भी डाल सकते हैं. कुछ लोग दही-चुड़ा में गन्ने का रस भी डालकर खाते हैं.
  • अब पोहे को हल्के हाथ से मसल लें. परोसने के लिए सबसे पहले भिगोया हुआ पोहा एक प्लेट या कटोरी में रखें. फिर इसके ऊपर दही डालें. अब दोनों चीजों को अच्छे से हाथ से या चम्मच से मिला लें, ताकि कोई गुठली न रहे.
  • दही-चुड़ा को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश डाल सकते हैं. अगर चाहें तो आप इसमें फल भी डाल सकते हैं. इससे दही-चुड़ा और भी स्वादिष्ट बनेगा. हालांकि, अगर आप इसका पारंपरिक स्वाद चाहते हैं, तो साधा दही-चुड़ा भी खा सकते हैं.

दही-चुड़ा खाने के फायदे

दही-चुड़ा पेट के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और पाचन तंत्र को भी स्वस्थ बनाए रखता है. अगर आपका पेट खराब है या भोजन से ज्वर (food poisoning) हुआ है, तो दही-चुड़ा खा सकते हैं. दही में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया आंतों को स्वस्थ रखते हैं. दही-चुड़ा खाने से वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि इसमें ज्यादा मिठाई का प्रयोग न करें.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.