Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया है. जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी टेस्ट जर्सी की तस्वीर डाली और यह पोस्ट अब ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है. कई प्रशंसक पूछ रहे हैं कि उस पोस्ट का क्या मतलब है, जबकि कुछ ने मान लिया है कि जडेजा ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है.
बता दें कि हाल ही में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नही किया था, जिसकी वजह से भारत को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हें कि वे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
दरअसल जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की जर्सी लगाई है. ऐसे में अब इसी के साथ उनके संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ लिया है और फैंस भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रशंसक उन्हें संन्यास की बधाई देते हुए दिखाई दिए. हालांकि, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि अब तक नही हुई है.
Ravindra Jadeja's Instagram story. 🌟🇮🇳 pic.twitter.com/vacB7do0HB
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 10, 2025Also Read
- Champions Trophy 2025: रविंद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर! इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
- Champions Trophy 2025: 12 जनवरी नहीं बल्कि इस दिन होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलाान, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
- IND-W vs IRE-W, 1st ODI: स्मृति मंधाना ने वनडे इंटरनेशनल में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बैटर बनीं
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर 2027 वनडे विश्व कप के लिए एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं. ऐसे में वे कुछ नए खिलाड़ियों को अजमाना चाहते हैं ताकि एक ऐसी टीम तैयार किया जा सके, जो युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की मिश्रित टीम हो.
भारत 22 जनवरी को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है. इसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान शुरू करने के लिए दुबई रवाना होगी. आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है.