Neeraj Chopra House: टोक्यो ओलंपिक में भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल ही जीता है. पूरे भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन इस बार पाकिस्तान के अरशद नदीम के रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसकी वजह से नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. इसी बीच नीरज चोपड़ा के घर और गाड़ी के कलेक्शन को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आइए नजर डालते हैं नीरज चोपड़ा के घर और कार कलेक्शन पर.
नीरज चोपड़ा का घर हरियाणा के खंडरा में है जो पानीपत के पास स्थित. नीरज वहां आलीशान तीन मंजिला बंगले में रहते हैं. इस शानदार घर के अंदर एक जगह उनके टोक्यो ओलंपिक मेडल के अलावा कई मेडल्स से सजाया गया है.
नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट कार है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके साथ लगभग 93.52 लाख रुपये की फोर्ड मस्टैंग जीटी और 33.43 लाख रुपये से लेकर 51.44 लाख रुपये तक के मॉडल में उपलब्ध टोयोटा फॉर्च्यूनर है. अपने कार कलेक्शन के अलावा उनके पास एक महिंद्रा XUV 700 भी है जो महिंद्रा कंपनी के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट के तौर पर दी है. नीरज चोपड़ा के पास महिंद्रा थार भी है.
शानदार कार कलेक्शन के अलावा नीरज चोपड़ा के पास दो बाइक भी हैं. जिसमें हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर जिसकी कीमत 11 लाख रुपये है और बजाज पल्सर 220F शामिल है. जाज पल्सर 220F की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है.
नीरज चोपड़ा नाइके, ओमेगा, प्रॉक्टर एंड गैंबल, गेटोरेड और अंडर आर्मर जैसे कई पॉपुलर ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास कुल संपत्ति लगभग 37 करोड़ रुपये है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!