लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए क्या नहीं करते हैं. हर दिन अजीबोगरीब वाली रील, शॉर्ट्स बनाकर इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. ऐसे लोगों पर वायरल होने का भूत इस कदर चढ़ गया है कि वे इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. ऐसे लोगों के लिए व्यूज और लाइक समाज, परिवार के इज्जत से भी पहले आता है. ऐसे ही एक जुनून सनकी आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहा है.
वीडियो में शख्स भीड़ से खचाखच भरे रेलवे स्टेशन पर डांस करते नजर आ रहा है. ऐसे में कोई भी सोचेगा कि ये रील बना रहा है लेकिन इसमें रील के बनाने के साथ-साथ वहां से गुजर रहे लोगों को भी काफी परेशान किया.
वीडियो में शख्स लहंगा-चोली और हेलमेट पहने एक रेलवे स्टेशन पर डांस कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स लहंगा चोली और हेलमेट एक ही मैचिंग कलर में पहने हुए है. यह शख्स को प्लेटफार्म पर लोगों के बीच भोजपुरी गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. हालांकि आने जाने वाले लोग उस शख्स से बचने की कोशिश करते हैं. थोड़ी देर नाचने के बाद वह शख्स रहता है और पास में खड़े एक व्यक्ति की गोद में उठाकर चल देता है. वीडियो को बेथुआडाहारी रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर राहुल साहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को अब तक 71 लाख लोगों ने देखा और करीब डेढ़ लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं कमेंट सेक्शन में लोगों ने शख्स के डांस पर खूब मजेदार कमेंट किए हैं. कई लोगों ने तो इस शख्स की तुलना इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद से भी की है. वहीं कई लोगों ने इस शख्स के कान्फिडेंस की खूब तारीफ की, जबकि कुछ लोगों ने शख्स के इस डांस को फूहड़पन बताते हुए उसे खरी खोटी सुनाई है