menu-icon
India Daily

Skin Care Tips: गर्मियों में बाहर निकलने से पहले इन 4 चीजों को जरूर रखें अपने साथ, कड़कती धूप से होगा बचाव

गर्मियों में बाहर निकलने से पहले आपको कुछ चीजों को फॉलो करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी स्किन धूप से बचेगी.

India Daily Live
Skin Care Tips: गर्मियों में बाहर निकलने से पहले इन 4 चीजों को जरूर रखें अपने साथ, कड़कती धूप से होगा बचाव

नई दिल्ली: जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे ही तापमान भी बढ़ता जा रहा है. इतने ज्यादा तापमान में अगर आपको कहीं बाहर जाना हो तो कम से कम 10 बार सोचना पड़ता है. इतनी कड़कती धूप में कहीं बाहर जाने के बारे में सोचने से भी डर लगता है. अगर आपको बाहर कोई काम है और वो इतना जरूरी नहीं है तो कोशिश करें कि सुबह 10 बजे से 4 बजे तक उसको स्कीप करें, लेकिन अगर आपका इस वक्त जाना जरूरी हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे आपकी स्किन को काफी राहत मिल सकती है.

water bottle
 

गर्मियों में पानी काफी ज्यादा जरूरी हैं और अगर आप बाहर जाने वाले हैं तो सबसे पहले अपने बैग में बिना सोचे एक पानी की बोतल रखें. पानी गर्मियों में काफी जरूरी हैं और हमें अपने आप को हाइड्रेटेड रखना काफी जरूरी है. ऐसे में पानी आपकी काफी मदद करेगा.

sunscreen
 

इसके अलावा दूसरी सबसे अहम चीज हैं सनस्क्रीन जो कि आप किसी भी वक्त निकलें आपको sunscreen तो चेहरे और बॉडी पर अप्लाई करना ही है. ये आपकी स्किन को सूरज की किरणों से काफी प्रोटैक्ट करता है. सनस्क्रीम के साथ-साथ आपको अपने साथ वाइप भी रखना चाहिए ये आपकी स्किन को पोछने में मदद करता है. जब चेहरे पर पसीना आए तो फेस वाइप करके sunscreen लगा लें.

sun glasses
 

इन सब के अलावा तीसरी सबसे खास चीज सन ग्लासेस हैं जो आपको बाहर जाते समय जरूर लगाना चाहिए. सन ग्लासेस से आपकी आंखों को धूप से काफी राहत मिलती है.

chatha
 

इसके अलावा, सबसे जरूरी चीज कि आप अपने साथ छाता जरूर रखें. गर्मी में सबसे ज्यादा आपकी स्किन को कुछ प्रोटेक्ट करता है तो वो छाता है इसलिए इसको अपने साथ लेना जाना बिल्कुल न भूलें.