menu-icon
India Daily

गश्ती दल पर आतंकियों ने की फायरिंग, सुरक्षाबालों ने संभाला मोर्चा; एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. गश्ती दल पर फायरिंग के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

Kanhaiya Kumar Jha
गश्ती दल पर आतंकियों ने की फायरिंग, सुरक्षाबालों ने संभाला मोर्चा; एनकाउंटर जारी
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा हालात चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में उस समय तनाव फैल गया, जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों की गश्ती टीम पर अचानक गोलीबारी कर दी. इसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके को घेरते हुए बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ खुफिया सूचना के आधार पर चल रहे ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई. पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
 
बिलावर इलाके में नियमित गश्त पर निकली सुरक्षा बलों की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में हुई, जिसके बाद ऑपरेशन को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है.

तलाशी अभियान से भड़की मुठभेड़

सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देख कर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया और अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया.
जैश-ए-मोहम्मद पर शक

अधिकारियों का कहना है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की आशंका है. शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि दो से तीन आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं. हालांकि, मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी.

हाल के दिनों में बढ़ी गतिविधियां

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में कठुआ जिले में आतंकियों की तलाश के लिए कई तलाशी अभियान चलाए गए थे. सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों के बाद आतंकी स्थानीय इलाकों में शरण लेने का प्रयास कर रहे हैं.

सुरक्षा बल सतर्क, अभियान जारी

मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकियों के सफाए तक अभियान जारी रहेगा. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी है.