menu-icon
India Daily

क्या है रॉबिनहुड इकोनॉमिक्स, कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्यों छिड़ी 'अर्थशास्त्र' पर महाभारत?

Robin Hood Economics: 'रॉबिनहुड इकोनॉमिक्स' को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि रॉबिनहुड इकोनॉमिक्स अब और काम नहीं कर सकता है.

auth-image
India Daily Live
Robin Hood economics Sitharaman slams Congress Indian economic growth

Robin Hood Economics: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फंड री-डिस्ट्रीब्यूशन पर कांग्रेस के विचारों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीतारमण ने एक इंटरव्यू में कहा कि पॉल की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके पास पीटर को लूटने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था. उन्होंने बताया ये अप्रोच न सिर्फ काफी पुराना है, बल्कि गैर जिम्मेदाराना भी है. उन्होंने इस विचार की रॉबिनहुड से तुलना करते हुए कहा कि आज का समय रॉबिनहुड वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि रॉबिनहुड इकोनॉमिक्स अब और काम नहीं कर सकता. 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से स्पेशल इंटरव्यू में ये बातें कही. प्रधानमंत्री मोदी की अडानी-अंबानी को लेकर दिए गए बयान से जुड़े एक सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी कारोबार पर राहुल गांधी के अप्रोच का जिक्र कर रहे थे. 

सीतारमण बोलीं- कांग्रेस जो वर्क सिस्टम अपना रही, वो काफी घातक

सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस जो वर्क सिस्टम अपना रही है, वो फाफी घातक है. वे लगातार धन और जाति जनगणना का एक्स-रे कराने की बात करते रहे हैं. वे कहते हैं कि उनका चुनाव घोषणापत्र फंड री-डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में बात नहीं करता है, लेकिन उनके नेता एक ही बात बार-बार कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जहां भाजपा जरूरतमंद लोगों तक सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ उनके आर्थिक विकास में सुधार के साथ बढ़ती है, तो वहीं कांग्रेस किसी और का पैसा छीनकर कई अन्य को देना चाहती है. गरीबों को और अमीर बनाने के बजाय, उनका समाधान अमीरों को गरीब बनाना है. ये बिल्कुल अन्यायपूर्ण तरीका है. ऐसे लोग, समाज के लोगों को जॉब्स और इसके अवसर प्रदान करते हैं. इसे सिर्फ इसलिए सनसनीखेज बनाना क्योंकि आप जीतने और सत्ता में आने के लिए बेताब हैं, यह दर्शाता है कि आपको लोगों की कोई परवाह नहीं है.

पीएम मोदी के अडानी-अंबानी वाले बयान पर क्या बोलीं सीतारमण

प्रधानमंत्री के हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर कि क्या अंबानी और अडानी की ओर से कांग्रेस को ट्रकों में पैसा भेजा गया था? सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल राहुल गांधी और कांग्रेस को भारत के फंड क्रिएटर्स के प्रति उनके पाखंड के बारे में बता रहे थे.

सीतारमण ने कहा कि इंटरप्रन्योरशीप ने ने भारत को ताकत दी है. भाजपा कारोबारियों और इंटरप्रन्योर्स के साथ सम्मान से व्यवहार करती है और उन्हें प्रदर्शन करने का अवसर देती है, ताकि वे अधिक नौकरियां पैदा कर सकें और देश के फंड क्रिएशन में योगदान दे सकें.

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के अंतर को लेकर शेयर बाजार में चिंता के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारे हारने या नतीजों के भाजपा के आंकलन के अनुकूल नहीं होने की कहानी कहां से आ रही है? उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष चुनाव के पहले दो चरणों में भाजपा के प्रदर्शन के बारे में कुछ भी बोल रहा है और झूठी कहानी गढ़ रहा है.

क्या होता है रॉबिनहुड इकोनॉमिक्स?

रॉबिनहुड इफेक्ट, एक आर्थिक स्थिति है जिसमें आर्थिक असमानता को कम करने के लिए समाज में गरीबों को देने के लिए अमीरों से धन लिया जाता है. रॉबिन हुड इफेक्ट में, इनकम का री-डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है, ताकि आर्थिक समानता कम हो. एग्जाम्पल के लिए... एक सरकार अमीरों से ज्यादा टैक्स और गरीबों से कम या कोई कर नहीं ले सकती है. फिर उस टैक्स रेवेन्यू का यूज गरीबों के लिए सर्विस देने के लिए कर सकती है. ये मार्केट बेस्ड घटनाओं या सरकारी आर्थिक और राजकोषीय नीतियों के कारण हो सकता है.