नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. अब भारतीय टीम की कोशिश होगी कि दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली जाए.
हालांकि, दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. खासतौर पर वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद टीम में किसे मौका मिलेगा, इस पर चर्चा तेज है.
पहले वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्होंने 5 ओवर डालने के बाद मैदान छोड़ दिया था. हालांकि, बाद में वह बल्लेबाजी के लिए आए और कुछ रन भी बनाए लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं दिखे. मैच के बाद मेडिकल जांच में उनके रिब में चोट की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया.
सुंदर के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है. 26 साल के आयुष घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दूसरे वनडे में उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
अगर आयुष बडोनी को सीधे प्लेइंग-11 में नहीं उतारा जाता है, तो फिर नीतीश कुमार रेड्डी एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं. वह एक ऑलराउंडर हैं और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. पहले वनडे में हर्षित राणा को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था लेकिन दूसरे मैच में टीम संयोजन बदला जा सकता है.
पहले वनडे में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था, जिस पर फैंस ने नाराजगी जताई थी. खास बात यह है कि उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी.
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी / नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा / अर्शदीप सिंह.