menu-icon
India Daily

एक छोटी सी Love Bite भी बन सकती है मौत की वजह, डॉक्टर ने कपल्स को दी चेतावनी; जानें कैसे करें बचाव

हिक्की, जिसे लव बाइट भी कहते हैं, आमतौर पर प्यार का प्रतीक होता है और यह गर्दन या शरीर के अन्य हिस्सों पर बनता है. हालांकि यह छोटा सा निशान लग सकता है, लेकिन यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे स्ट्रोक का कारण भी बन सकता है. आइए जानें इसके खतरे और बचाव के उपाय.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Hickey Can Cause Stroke
Courtesy: Social Media

Hickey Can Cause Stroke: हिक्की, जिसे लव बाइट भी कहा जाता है आमतौर पर प्यार और रोमांस का प्रतीक माना जाता है. यह एक छोटा सा निशान होता है जो अक्सर गर्दन, हाथों या शरीर के अन्य हिस्सों पर बनता है. हालांकि, यह सामान्य प्रतीत होने वाला निशान कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. हां, आपने सही सुना! लव बाइट्स के बाद से आपको स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का सामना भी हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में और जानें कि कैसे आप इससे बच सकते हैं.

हिक्की, जब किसी व्यक्ति की त्वचा को जोर से चूसने या काटने (सक्शन) से बनता है, तो इसमें खून के छोटे-छोटे धब्बे जमा हो जाते हैं. यह खून टूटे हुए ब्लड वेसिल्स के कारण होता है, जो त्वचा की लेयर के नीचे जमा हो जाता है और लाल, नीले या बैंगनी रंग का निशान छोड़ देता है. मेडिकल शब्दों में इसे 'एक्झीमोसिस', 'एरिथेमा' और 'हेमेटोमा' कहा जाता है. इसे देखना तो आसान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी सेहत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है?

हिक्की से हो सकती है ये समस्याएं

  • कैरोटिड साइनस: गर्दन के पास स्थित नर्व्स एक्टिवेट हो सकती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कम हो सकता है और चक्कर आ सकते हैं.
  • थक्का जमना: अगर गर्दन की ब्लड वेसिल्स में पहले से थक्का है, तो हिक्की के दौरान वह खिसक सकता है और मस्तिष्क तक पहुंच सकता है, जिससे स्ट्रोक हो सकता है.
  • ब्लड वेसिल्स का फटना: यदि ज्यादा दबाव डाला गया हो तो गर्दन की नाजुक ब्लड वेसिल्स फट सकती हैं, जिससे खून बह सकता है.

न्यूजीलैंड और डेनमार्क में भी कुछ महिलाओं को हिक्की के बाद स्ट्रोक का सामना करना पड़ा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कभी-कभी यह बेहद गंभीर हो सकता है.

हिक्की के साइड इफेक्ट्स

हालांकि हिक्की को आमतौर पर हल्की चोट माना जाता है, लेकिन अगर हिक्की के निशान लंबे समय तक बने रहें, ज्यादा दर्द हो, या कई स्थानों पर हिक्की बने, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. अगर इस दौरान गांठ भी बन जाए या शरीर में सूजन हो, तो यह खून के थक्के या अन्य खतरनाक स्थितियों का परिणाम हो सकता है.

हिक्की कितने दिन तक रहती है?

वैसे तो हिक्की के निशान 3 दिन से लेकर 2-3 हफ्ते तक ठीक हो सकते हैं. शुरुआत में ये लाल होते हैं और फिर बैंगनी, हरे या पीले हो जाते हैं. इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे यह निशान हल्का पड़ता जाता है और पूरी तरह गायब हो जाता है.

हिक्की से कैसे पाएं छुटकारा?

अगर आपको हिक्की से छुटकारा पाना है तो पहले 1-2 दिन बर्फ की सिकाई करें. यह सूजन को कम करेगा. 2 दिन बाद आप गर्म सिकाई भी कर सकते हैं, जो खून के प्रवाह को बढ़ाएगी और निशान हल्का कर देगी. दर्द होने पर डॉक्टर से सलाह लेकर दवाइयां भी ले सकते हैं.

क्या है बचाव का तरीका?

अगर आप हिक्की को छिपाना चाहते हैं तो मेकअप, ऊंची कॉलर वाली शर्ट, या दुपट्टे से इसे ढक सकते हैं. इससे आपके शरीर पर बने निशान किसी को नज़र नहीं आएंगे.


Icon News Hub