PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित 16वें रोजगार मेले के दौरान 51,000 से अधिक नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेला केंद्र सरकार की युवाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और यह उन्हें ‘विकसित भारत’ के निर्माण में सहभागी बनने का अवसर देता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, “मैं आप सभी को इस नए सफर के लिए बधाई देता हूं. आज पूरी दुनिया मानती है कि भारत के पास दो सबसे बड़ी ताकतें हैं, डेमोग्राफी यानी जनसंख्या और डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र.” उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उनकी पांच देशों की यात्रा में जो समझौते हुए हैं, वे भारत के युवाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे.
LIVE: PM Shri @narendramodi distributes over 51,000 appointment letters under Rozgar Mela. https://t.co/IGDBtLOC7i
— BJP (@BJP4India) July 12, 2025
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह पहल रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है. इस अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक देशभर में 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं.
16वें रोजगार मेले के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां की जा रही हैं, जिनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थी देशभर से आए हैं और अब अपने-अपने विभागों में सेवा आरंभ करेंगे. इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि वे अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और समर्पण से करें, क्योंकि वे केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि देश के भविष्य को आकार देने की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “हम विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लूंगा, जहां हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.”