menu-icon
India Daily

Apoorva Mukhija Comment: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने अब महिलाओं को लेकर दिया ऐसा बयान, मचा बवाल

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें 'द रेबल किड' के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अपूर्वा ने कहा कि वह उन महिलाओं पर गर्व करती हैं जो अपनी सेक्सुअलिटी का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करती हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Apoorva Mukhija Comment
Courtesy: social media

Apoorva Mukhija Comment: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें 'द रेबल किड' के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अपूर्वा ने कहा कि वह उन महिलाओं पर गर्व करती हैं जो अपनी सेक्सुअलिटी का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करती हैं. इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कुछ समय पहले 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में उनके विवादित कमेंट्स के बाद भी उन्हें भारी आलोचना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था.

महिलाओं की सेक्सुअलिटी को लेकर ये क्या बोल गई अपूर्वा मखीजा

अपूर्वा ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि जो महिलाएं अपनी सेक्सुअलिटी से पैसे कमा सकती हैं, वे कमाल की हैं. अगर पुरुष इतने मूर्ख हैं कि वे इसके लिए पैसे दे रहे हैं, तो यह करें. मुझे यह पसंद है." इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. एक यूजर ने लिखा, "यह तो पैसे के लिए खुद को बेचने की बात है." दूसरे ने कहा, "ऐसे बयान देने वाले इन्फ्लुएंसर्स देश के लिए शर्मिंदगी हैं." कई लोगों ने इसे महिलाओं के सशक्तिकरण के खिलाफ बताया.

23 साल की अपूर्वा के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद में उनके और रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट्स को अश्लील बताकर कई शिकायतें दर्ज हुई थीं. उस समय अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए थे और कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. हाल ही में वह 'द ट्रेटर्स' शो में नजर आईं, जहां भी वह उर्फी जावेद के साथ झगड़े को लेकर चर्चा में रहीं.

अपूर्वा का यह बयान महिलाओं के सशक्तिकरण पर बहस छेड़ गया है. कुछ लोग इसे उनकी बेबाकी मान रहे हैं, तो कुछ इसे गलत संदेश देने वाला बता रहे हैं. अब देखना यह है कि यह विवाद उनकी छवि पर कितना असर डालता है.