menu-icon
India Daily

हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, कैसे हर स्टेज में और खतरनाक होती जाती है ये बीमारी? जानिए लक्षण और बचाव

Breast Cancer Symptoms: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फैंस को हैरान कर देने वाली खबर शेयर की है. उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है. ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम कैंसर में से एक है जो महिलाओं को होता है. ब्रेस्ट कैंसर का सही समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के कारण, बचाव और लक्षण के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hina Khan Breast Cancer
Courtesy: Pinterest

Hina Khan Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने आज यानी 28 जून को अपने फैंस को हैरान कर देने वाली खबर शेयर की है. हिना खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए फैंस को जानकारी दी की वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर रही हैं. यह दुखद खबर मिलने के बाद कमेंट बॉक्स फैंस और इंडस्ट्री के साथियों के चिंता और समर्थन व्यक्त करने वाले मैसेज से भर गया है. 

हिना की इस खबर ने एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर की ओर ध्यान खींच लिया है. बता दें, ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो जानलेवा साबित हो सकती है. इसका सही समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर होने से कैसे बच सकते हैं और इसके लक्षण-बचाव क्या है. 

ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार

एक्सपर्ट के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम कैंसर में से एक है जो महिलाओं को होता है. यह कैंसर तब होता है जब आपके ब्रेस्ट में कैंसर सेल्स बढ़ जाते हैं और ट्यूमर का रूप ले लेते हैं. आमतौर पर  ब्रेस्ट कैंसर 50 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को होता है. बता दें, ब्रेस्ट कैंसर के मामले पुरुषों में भी देखने को मिल सकते हैं. ब्रेस्ट कैंसर के कई तरह के प्रकार शामिल हैं जिसमें इनवेसिव डक्टल कार्सिनोमा (IDC), लोब्यूलर ब्रेस्ट कैंसर और डक्टल कार्सिनोमा मौजूद हैं.

क्या है लक्षण?

ब्रेस्ट कैंसर के दौरान कई तरह के लक्षण नजर आते हैं. जिसमें ब्रेस्ट के साइज और शेप में बदलाव, गांठ महसूस होना, अंडरआर्म्स में गांठ होना, त्वचा गड्ढेदार, सिकुड़ी हुई, पपड़ीदार या सूजी हुई दिखना जैसे लक्षण शामिल हैं. अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई दें तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें और अपना इलाज करवाएं.

ब्रेस्ट कैंसर का कारण क्या है?

एक्सपर्ट के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर का सबसे बड़ा कारण जेनेटिक्स, अल्कोहल और धूम्रपान है. इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर का पारिवारिक इतिहास  होने पर भी खतरा बढ़ जाता है. वहीं वजन बढ़ना भी एक प्रमुख कारण है. रेडिएशन एक्सपोजन और हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से भी ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. 

ब्रेस्ट कैंसर के बचाव

कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसे रोकना बेहद मुश्किल हो सकता है. लेकिन इसके खतरे का कम कर सकते हैं. अगर आप ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करना चाहते हैं तो नियमित रूप से अपने शरीर के बदलाव को देखें और मैमोग्राम टेस्ट की मदद लें.  इससे ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जल्दी मालूम पड़ता है जिससे सही समय पर और अच्छे तरीके से इलाज किया जा सकता है.

ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज

ब्रेस्ट कैंसर के पांच स्टेज हैं जिसमें 0, I, II, III, और IV शामिल हैं. जितनी ज्यादा स्टेज होगा कैंसर उतना ज्यादा फैलेगा. पहली स्टेज में कैंसर टिशू में नहीं फैलता है केवल डक्ट और लोब्यूल में मौजूद रहता है. स्टेज I में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट टिशू में आ जाते हैं. स्टेज II में ट्यूमर का साइज 2 से 5 cm हो जाता है. स्टेज III में कैंसर सेल्स lymph node  में फैल जाते हैं. वहीं, स्टेज  IV में ट्यूमर किसी भी आकार का हो सकता है और यह हड्डियों, फेफड़ों, ब्रेन, दूर के लिम्फ नोड्स, या छाती की दीवार तक फैल गया है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.