menu-icon
India Daily

झूठा, लूजर, मंचूरियन, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन की डिबेट में जमकर चले शब्द बाण

अमेरिका में चुनाव से पहले जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला. डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन को मंचूरियन कह दिया तो वहीं बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प को 'एक सेक्स वर्कर के साथ सोने वाला' और अपने बेटे हंटर बिडेन पर हमला करने वाला 'मूर्ख' आदमी करार दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Donald Trump and Joe Biden
Courtesy: Social Media

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव इस साल के नवंबर में होने वाला है. इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. दोनों नेताओं ने 75 मिनट तक एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और निजी हमले किए. डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन को मंचूरियन कह दिया. अटलांटा में CNN के स्टूडियो में आयोजित और जेक टैपर और डाना बैश द्वारा होस्ट, इस बहस ने ट्रंप और बाइडेन ने अपनी-अपनी बात रखी. 

बहस के दौराना बाइडेन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि जब आपकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं, आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे. वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 'मूर्ख' और 'हारा हुआ' कह दिया. ट्रम्प ने बाइडेन से अपनी टिप्पणी के लिए तत्काल माफी की मांग की. 

डेमोक्रेटिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार रात एक बहस के लिए मंच पर आए, जिसने मतदाताओं को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दो सबसे उम्रदराज उम्मीदवारों के बीच एक दुर्लभ आमने-सामने देखने को मिला. 81 वर्षीय बाइडेन और 78 वर्षीय ट्रम्प पर मुद्दों पर अपनी पकड़ दिखाने और मौखिक रूप से लड़खड़ाने से बचने का दबाव था. 

जो बाइडेन का निराशाजनक प्रदर्शन

बाइडेन पर उनकी उम्र हावी दिखी. वो बहस के दौरान भी कई बार असहज दिखे गए. जब बाइडेन से अर्थव्यवस्था के बारे में एक सवाल पूछा गया को वो कई सेकंड के लिए स्तब्ध दिखाई दिए. अधिकांश समय वे महत्वपूर्ण संख्याओं पर बातचीत के दौरान लड़खड़ाते रहे. ट्रम्प के समर्थक इस बहस को एकतरफा बता रहे हैं. वहीं वाइडेन की टीम डैमज कंट्रोल करने में लगी है. 

साउथ पोर्टलैंड मेन की डेमोक्रेट रोज़मेरी डीएंजेलस ने ब्रॉडवे बाउल में अपनी वॉच पार्टी से कहा कि बाइडेन में वह जोश नहीं था जिसकी हमें आज रात ज़रूरत थी. उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने ज़्यादा जोश या ज़्यादा जोश दिखाया, भले ही उनके हिसाब से वे झूठ बोल रहे थे.

बाइडेन ने ट्रम्प को बताया मूर्ख

अपनी अजीब चुप्पी और संघर्ष के क्षणों के बावजूद, बाइडेन ने ट्रम्प को आड़े हाथों लिया और उन्हें 'नैतिकता से रहित एक गली का आदमी, धांधली वाले चुनाव के दावे पर 'रोनेवाला', 'एक सेक्स वर्कर के साथ सोने वाला' और अपने बेटे हंटर बाइडेन पर हमला करने वाला 'मूर्ख' करार दिया.