menu-icon
India Daily

गर्मियों के कपड़ों में भी सर्दी को दें मात, 5 स्मार्ट टिप्स को अपना कर पहने अपनी फेवरेट ड्रेस

कड़कड़ाती ठंड में महंगे विंटर कपड़े खरीदना जरूरी नहीं. सही लेयरिंग, फैब्रिक कॉम्बिनेशन और कुछ आसान आदतें अपनाकर आप गर्मियों के कपड़ों में भी खुद को गर्म रख सकते हैं. इससे न सिर्फ ठंड से बचाव होगा.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
गर्मियों के कपड़ों में भी सर्दी को दें मात, 5 स्मार्ट टिप्स को अपना कर पहने अपनी फेवरेट ड्रेस
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: सर्दियों में अक्सर लोग सोचते हैं कि मोटे और महंगे ऊनी कपड़े ही ठंड से बचा सकते हैं. लेकिन सच यह है कि शरीर को गर्म रखने का सीधा संबंध कपड़ों की मोटाई से नहीं, बल्कि उन्हें पहनने के सही तरीके से है. हल्के और गर्मियों के कपड़ों को अगर समझदारी से लेयर किया जाए, तो वे भी ठंडी हवा के सामने ढाल बन सकते हैं. यही वजह है कि अब बजट-सचेत लोग पुराने कपड़ों का सही उपयोग कर सर्दी में भी आराम पा रहे हैं.

फैशन और कपड़ा विशेषज्ञ बताते हैं कि हल्के फैब्रिक, कॉटन, डेनिम और गर्मियों की टी-शर्ट को सही कॉम्बिनेशन में पहनकर शरीर की गर्मी को लॉक किया जा सकता है. यह तरीका किफायती भी है और पर्यावरण के लिहाज से बेहतर भी. खासकर उन लोगों के लिए यह फॉर्मूला कारगर है, जो ठंड के सीजन में अतिरिक्त खर्च से बचना चाहते हैं. कुछ आसान बदलाव आपकी रोजमर्रा की ड्रेसिंग को विंटर-रेडी बना सकते हैं.

लेयरिंग

सबसे असरदार तरीका है लेयरिंग. अपनी कॉटन टी-शर्ट के ऊपर हल्की शर्ट, फिर डेनिम जैकेट या ब्लेज़र पहनें. एक से ज्यादा पतली लेयर शरीर की गर्मी को मोटे एकल कपड़े से बेहतर रोकती है. इससे ठंडी हवा अंदर नहीं घुसती और आपको अतिरिक्त ऊनी कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. यह टिप रोजमर्रा के पहनावे को तुरंत गर्म और प्रैक्टिकल बनाती है.

सही फैब्रिक

फैब्रिक का सही चुनाव भी जरूरी है. कॉटन के साथ डेनिम, कॉरडरॉय या पॉलिएस्टर जैसे फैब्रिक मिलाकर पहनें. ये हल्के होते हुए भी गर्मी बनाए रखते हैं. साथ ही, नीचे थर्मल की जगह टाइट इनर या जिम की फिट टी पहन सकते हैं, जो शरीर से चिपककर गर्मी को लॉक करती है. यह तरीका आरामदायक और बेहद किफायती साबित होता है.

मोजे और स्कार्फ का उपयोग

मोजे और स्कार्फ का उपयोग हल्के कपड़ों को विंटर-रेडी बना देता है. गर्दन और पैरों से शरीर की गर्मी सबसे जल्दी निकलती है. ऐसे में एक कॉटन स्कार्फ, स्टोल या स्पोर्ट्स नेक वॉर्मर पहनने से आपको ठंड का असर कम महसूस होगा. पैरों में मोटे ऊनी मोजे की जगह दो पतले कॉटन मोजे भी पहने जा सकते हैं, जो बेहतर इंसुलेशन देते हैं.

विंड-प्रूफ जैकेट

विंड-प्रूफ जैकेट या रेनकोट टाइप बाहरी लेयर भी मददगार है. अगर आपके पास हल्की रेन जैकेट है, तो उसे सबसे ऊपर पहनें. यह हवा को काटती है और अंदर की लेयर को सुरक्षित रखती है. यही वजह है कि पहाड़ी इलाकों में भी लोग हल्के कपड़ों के ऊपर विंड-प्रूफ लेयर का इस्तेमाल करते हैं. यह स्टाइल और बचत दोनों का संतुलन है.

इनर लेगिंग

पैंट में इनर लेगिंग का विकल्प चुनें. जींस या ट्राउज़र के नीचे पतली स्ट्रेच लेगिंग, योगा पैंट या स्पोर्ट्स टाइट पहनें. इससे शरीर की गर्मी लंबे समय तक बनी रहेगी. यह टिप खासकर उन लोगों के लिए कारगर है जो यात्रा, ऑफिस या लंबे समय तक बाहर रहते हैं. हल्के कपड़ों का सही उपयोग ही असली स्मार्ट ट्रैवल और स्मार्ट बचत है.